जम्मू क्षेत्र में फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, कठुआ जिला अध्यक्ष सहित नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई प्रमुख नेता रविवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं नेताओं के साथ कई समर्थक और जिला पदाधिकारी भी नेशनल कांफ्रेंस से भाजपा में चले गए.
जम्मू में पार्टी के मुख्यालय में भाजपा में सभी बड़े नेता शामिल हुए है. प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने रविवार दोपहर को त्रिकुटानगर स्थित पार्टी मुख्यालय में सभी का स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश के कई नेता मौजूद थे.
कार्यक्रम के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा क्षेत्र या धर्म की परवाह किए बिना लोगों के कल्याण के लिए भाजपा की प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने हमेशा मानव कल्याण के लिए कार्य किया है. भाजपा ने कभी भी धर्म और क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए भेदभाव नहीं किया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस को बड़ा झटका देते हुए भाजपा ने उनके कई बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में जोड़ लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने इसकी जानकारी भी दी है.
Big jolt to National Conference in Jammu region, top leaders join BJP
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 28, 2024
Big jolt to National Conference in Jammu region as the top leaders of NC led by Sh. Sanjeev Khajuria alias Romi Khajuria, senior leader & District President Kathua (Rural) of National Conference who has… pic.twitter.com/QHxpZkZNmV
देखा जाए तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए ये बहुत ही बड़ा झटका है. पिछले 35 वर्षों से एनसी पार्टी की सेवा करने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष कठुआ (ग्रामीण) संजीव खजूरिया उर्फ रोमी खजूरिया के नेतृत्व में एनसी के शीर्ष नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उनके साथ जिला और मंडल पदाधिकारी और उनके समर्थक भी मौजूद रहे.
इस मौके पर रैना ने कहा कि भाजपा में आने के बाद रोमी व उनके समर्थकों को खुल कर लोगों की बेहतरी के लिए काम करने का मौका मिलेगा. इससे भाजपा को और मजबूती मिलेगी.
Prominent persons joining BJP in the presence of J&K BJP President Sh. @RavinderRaina at BJP headquarter, Jammu. pic.twitter.com/uKj0WuWrfM
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) January 28, 2024
भाजपा में शामिल होने से पहले नेशनल कांफ्रेंस की कठुआ जिला इकाई का नेतृत्व करने वाले संजीव खजूरिया ने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर प्रभाव पर प्रकाश डाला और वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति के लिए प्रधान मंत्री के नेतृत्व की सराहना की.
एक अलग कार्यक्रम में, पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावी लड़ाई में जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आग्रह किया.
लोकसभा चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुत ही बड़ा झटका लगा है. भाजपा में आने के रोमी खजुरिया के कंधों पर पार्टी को और मज़बूत करने की जिम्मेदारी है.
इसे भी पढ़ें- ED ने फारूक अब्दुल्ला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए किया तलब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं