छत्तीसगढ़ में महिलाओं की जानलेवा नसबंदी का मामला अभी पुराना भी नहीं पड़ा है कि ओडिशा से भी आपराधिक लापरवाही की हैरान करने वाली ख़बर आई है। खबरों के मुताबिक बीते शुक्रवार को राज्य के अंगुल ज़िले के एक नसबंदी शिविर में साइकिल के पंप का इस्तेमाल किया गया।
नसबंदी के ऑपरेशन में साइकिल पंप के इस्तेमाल की ये घटना ओडिशा के अनगुल ज़िले के सरकारी अस्पताल का ही हाल बयान नहीं करती है, हमारे समूचे सेहत तंत्र की पोल खोलती है। खबर है कि साइकल पंप का इस्तेमाल महिलाओं के गर्भाशयों को बड़ा करने के लिए किया गया। सूत्रों के मुताबिक शिविर में 56 महिलाओं पर ये तरीक़ा इस्तेमाल किया गया। स्थानीय डॉक्टर बताते हैं कि ज़रूरी उपकरणों के अभाव में ये तरीक़ा आम है।
मामला सामने आया तो राजनीतिक बवाल शुरू हो गया। बीजेपी के कार्यकर्ता अंगुल ज़िले के स्थानीय ज़िला अस्पताल में हंगामे के लिए पहुंच गए। इस घटना की गूंज संसद परिसर में भी सुनाई दी। कांग्रेस ने ओडिशा की बीजेडी सरकार के स्वास्थ्यमंत्री का इस्तीफ़ा मांगा तो केंद्रीय मंत्री नजमा हैपतुल्ला ने कहा कि इससे जनसंख्या नियंत्रण की कोशिशों पर असर पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान ग्रामीण महिलाओं की मौत के बाद ओडिशा की ये घटना ने ग्रामीण भारत में स्वास्थय सुविधाओं की दशा पर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि ओडिशा सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ कितनी जल्दी कार्रवाई करती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं