विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2013

भुल्लर को माफी देने की बादल ने की राष्ट्रपति से अपील

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल के सांसदों ने आज यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से गुहार लगाई कि 1993 में हुए दिल्ली विस्फोट के मामले में फांसी की सजा का सामना कर रहे देवेन्दर पाल सिंह भुल्लर को क्षमादान दिया जाए।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बादल ने कहा अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल ने मुखर्जी से भेंट करके आग्रह किया कि ‘पंजाब और शेष भारत में बड़ी मेहनत से बनाए गए साम्प्रदायिक सौहार्द की खातिर’ भुल्लर को क्षमादान दिया जाए।

अकाली दल का मानना है कि भुल्लर का मामला ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ नहीं है, इसलिए उसे मौत की सजा नहीं दी जाए।

बादल ने कहा, इसके अलावा अन्य तकनीकी बिन्दु भी हैं। यह कानून है कि अगर कोई बहुत अधिक बीमार हो तो उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए। पिछले ढाई साल से वह बहुत ज्यादा बीमार है। राष्ट्रपति को प्रतिनिधिमंडल की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि भुल्लर मानसिक रूप से भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। भुल्लर पिछले 17 साल से जेल में है।

इसमें यह भी कहा गया, चूंकि भुल्लर के बारे में अदालत की पीठ का निर्णय विभाजित है इसलिए परंपरा के अनुसार, उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए।

बादल ने कहा, हमारा मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सौहार्द है। भुल्लर को माफी देने की अपील के संदर्भ में अकाली दल के इस प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से भी मुलाकात की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भुल्लर की दया याचिका को अस्वीकार कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
देवेंदर पाल सिंह भुल्लर, प्रकाश सिंह बादल, Devendra Pal Singh Bhullar, Bhullar, Prakash Singh Badal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com