चंडीगढ़:
खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की फांसी को लेकर पंजाब की राजनीति में उबाल आ गया है। जहां राज्य कांग्रेस ने इसका विरोध किया है वहीं अकाली दल में इस पर मतभेद साफ नज़र आ रहे हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने जैसे ही फांसी की सज़ा पाए दो लोगों की दया याचिका खारिज की संसद हमले के दोषी अफज़ल गुरू के साथ-साथ भुल्लर की फांसी पर राजनीति शुरू हो गई। आतंकवादी हमले के लिए भुल्लर को फांसी दी जानी है लेकिन पंजाब की राजनीति न्यायिक प्रक्रिया पर हावी हो रही है। और लगता है कि ये पंजाब में चुनाव की तैयारी का ही असर है कि देविंदर भुल्लर की फांसी की सज़ा पर भी राजनीति की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भुल्लर, फांसी, पंजाब, राजनीति