जोधपुर:
भंवरी देवी केस में जोधपुर की सीबीआई अदालत में चाजर्शीट दाखिल कर दी गई है। चाजर्शीट में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपियों महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह पर हत्या, अपहरण की साज़िश, सबूतों को नष्ट करने और एससी एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
भंवरी के पति अमरचंद पर आपराधिक साज़िश, अपहरण और सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। इंदिरा विश्नोई (मलखान सिंह की बहन) समेत चार अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ जांच चल रही है। 97 पन्नों इस चाजर्शीट में 300 गवाह हैं। दोषी साबित होने पर इस केस में उम्रक़ैद की सज़ा हो सकती है।
राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस केस में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। नर्स के तौर पर काम करने वाली भंवरी देवी पिछले साल 2 सितंबर से लापता है और इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी से विधायक मलखान सिंह मुख्य आरोपी हैं।
आइये जानते हैं कि किस पर क्या आरोप हो सकते हैं :
पूरी साजिश के आरोपी : महिपाल मदेरणा, मलखान सिंह, सहीराम और परसराम
अपहरण और हत्या के आरोपी : सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव उर्फ कुभाराम
सबूत मिटाने के आरोपी : बिशनाराम, ओमप्रकाश, अशोक कैलाश और दिनेश
अपहरण की साजिश : अमरचंद
इस मामले को लेकर सीबीआई की कुछ परेशानियां भी हैं। सहीराम अपना बयान बदलना चाहता है और भंवरी की लाश को ठिकाने वाले बिशनाराम और कैलाश भी बयान से मुकर रहे हैं। मलखान की बहन और भंवरी की करीबी इंद्रा विश्नोई अब तक फरार है। नहर से मिली ज्यादातर हड्डियां जानवरों की बताई जा रही हैं। कुछ इंसानी हड्डियां काफी जली हुई हैं।
भंवरी केस में आज दायर होने वाली चार्जशीट में भंवरी के अपहरण और हत्या की बात होगी। मदेरणा और मलखान सिंह पर पूरी साजिश का आरोप लग सकता है। कुल 16 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिन पर आरोप तय होने हैं। 250 से ज्यादा गवाहों के नाम हो सकते हैं जिनमें पुलिस सीबीआई और फोरेंसिक टीम के लोग भी हो सकते हैं।
भंवरी के पति अमरचंद पर आपराधिक साज़िश, अपहरण और सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया गया है। इंदिरा विश्नोई (मलखान सिंह की बहन) समेत चार अन्य आरोपियों के ख़िलाफ़ जांच चल रही है। 97 पन्नों इस चाजर्शीट में 300 गवाह हैं। दोषी साबित होने पर इस केस में उम्रक़ैद की सज़ा हो सकती है।
राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले इस केस में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। नर्स के तौर पर काम करने वाली भंवरी देवी पिछले साल 2 सितंबर से लापता है और इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी से विधायक मलखान सिंह मुख्य आरोपी हैं।
आइये जानते हैं कि किस पर क्या आरोप हो सकते हैं :
पूरी साजिश के आरोपी : महिपाल मदेरणा, मलखान सिंह, सहीराम और परसराम
अपहरण और हत्या के आरोपी : सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव उर्फ कुभाराम
सबूत मिटाने के आरोपी : बिशनाराम, ओमप्रकाश, अशोक कैलाश और दिनेश
अपहरण की साजिश : अमरचंद
इस मामले को लेकर सीबीआई की कुछ परेशानियां भी हैं। सहीराम अपना बयान बदलना चाहता है और भंवरी की लाश को ठिकाने वाले बिशनाराम और कैलाश भी बयान से मुकर रहे हैं। मलखान की बहन और भंवरी की करीबी इंद्रा विश्नोई अब तक फरार है। नहर से मिली ज्यादातर हड्डियां जानवरों की बताई जा रही हैं। कुछ इंसानी हड्डियां काफी जली हुई हैं।
भंवरी केस में आज दायर होने वाली चार्जशीट में भंवरी के अपहरण और हत्या की बात होगी। मदेरणा और मलखान सिंह पर पूरी साजिश का आरोप लग सकता है। कुल 16 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं जिन पर आरोप तय होने हैं। 250 से ज्यादा गवाहों के नाम हो सकते हैं जिनमें पुलिस सीबीआई और फोरेंसिक टीम के लोग भी हो सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं