चंडीगढ़:
भाखड़ा नांगल डैम में पानी ख़तरे के निशान तक पहुंच गया है जिसकी वजह से डैम के फ्लड गेट्स खोल दिए गए हैं। फ्लड गेट्स को 1−1 मीटर ऊपर उठा दिया गया है। डैम में पानी करीब 1679.84 फीट तक पहुंच गया था जबकि ख़तरे का लेवल है 1680 फुट। भाखड़ा का पानी कल तड़के पंजाब के निचले इलाकों में पहुंचेगा जिससे वहां बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। पंजाब में सतलुज, व्यास और घग्घर नदियां पहले से ही ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिससे आधा दर्जन जिले बाढ़ की चपेट में हैं।