
उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के उत्तर क्षेत्र में मौजूद है हनुमानगढ़ जिला, जहां बसा है भद्रा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 251089 मतदाता थे, और उन्होंने सीपीएम उम्मीदवार बलवान पूनिया को 82204 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार को 59051 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 23153 वोटों से चुनाव हार गए थे.
इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भद्रा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव कुमार ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 65040 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर सीपीएम उम्मीदवार बलवान पूनिया को 38552 वोट मिल पाए थे, और वह 26488 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.
इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में भद्रा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार जयदीप को कुल 76071 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव कुमार दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 40796 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 35275 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं