विज्ञापन

ये स्नैचिंग डरा देगी! धारदार हथियार दिखाकर महिला से छीनी सोने की चेन, दो उंगलियां भी काट ले गए

Bengaluru Chain Snatching: आरोपी योगानंद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह पहले भी एक हत्या के मामले में शामिल रह चुका है. सोना लूटने के बाद वह बेंगलुरु से भागकर अपने पैतृक गांव में जाकर छिप गया था. अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

ये स्नैचिंग डरा देगी! धारदार हथियार दिखाकर महिला से छीनी सोने की चेन, दो उंगलियां भी काट ले गए
बेंगलुुरु में चेन स्नैचर गिरफ्तार.
  • बेंगलुरु में स्नैचर्स ने धारदार हथियार दिखाकर महिला से सोने की चेन छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
  • विरोध करने पर स्नैचर ने महिला की दो उंगलियां काट दीं थी. घटना का डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
  • हफ़्तों की तलाश के बाद पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला. एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

बेंगलुरु से चेन स्नैचिंग का एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. सितंबर महीने में स्नैचर्स ने महिलाओं की सोने की चेन छीनने की कोशिश की थी. विरोध करने पर स्नैचर ने उसकी दो उंगलियां काट दीं थीं. इस मामले में गिरिनगर पुलिस ने प्रवीण और योगानंद नाम के दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. घटना का डरा देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो झकझोर देने वाला है.

ये भी पढ़ें-  लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलने लगी बोगियां

Latest and Breaking News on NDTV

चेन स्नैचिंग के बाद काट दीं उंगलियां

डरा देने वाली ये घटना 13 सितंबर की रात की है. बेंगलुरु के ईश्वरी नगर इलाके में उषा और वरलक्ष्मी नाम की दो महिलाएं गणेश उत्सव के एक ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने के बाद घर लौट रही थीं. स्नैचर्स पल्सर बाइक पर पीछे से उनके पास आए और उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की. उषा ने डरकर अपनी चेन स्नैचर्स को दे दी. लेकिन वरलक्ष्मी ने इस घटना का विरोध किया. इस दौरान स्नैचर्स योगानंद ने एक धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी दो उंगलियां कट गईं. महिला पर हमले के बाद दोनों स्नैचर्स 55 ग्राम सोने के गहने लेकर फरार हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

पकड़े गए सोना लूट के आरोपी

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया था. जिसने हफ़्तों की तलाश के बाद आरोपियों को ढूंढ निकाला. आरोपी योगानंद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. वह पहले भी एक हत्या के मामले में शामिल रह चुका है. सोना लूटने के बाद वह बेंगलुरु से भागकर पुडुचेरी, मुंबई और गोवा होते हुए मद्दुर के पास अपने पैतृक गांव मारसिंगनहल्ली लौट गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

74 ग्राम चोरी के गहने और हथियार जब्त

करीब एक महीने तक वहां छिपे रहने के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे दर दबोचा. पुलिस ने उसके पास से 74 ग्राम चोरी के सोने के गहने और हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com