विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

बेंगलुरु : मेट्रो कार्य के दौरान धंसी सड़क, 2 दिन पहले भरभरा कर गिर गया था पिलर

शूले सर्किल के पास ब्रिगेड रोड पर हुई यह घटना सड़क के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क का बड़ा हिस्सा उसी वक्त धंसा जब बाइक सवार वहां से गुजर रहा था.

मेट्रो कार्य के बाबत दुर्घटना स्थल से 150 एमटीएस दूर सुरंग खोदी गई थी. 

बेंगलुरू:

सेंट्रल बेंगलुरू के शूले सर्किल में गुरुवार को अचानक सड़क धंस जाने क कारण एक शख्स घायल हो गया. उक्त शख्स जब ब्रिगेड रोड से अपनी बाइक पर जा रहा था, उसी दौरान शहर के सेंट्रल बिजनस एरिया में सड़क का एक हिस्सा धंस गया. 

ये हादसा उस क्षेत्र के पास हुआ जहां मेट्रो निर्माण कार्य के लिए टनल बोरिंग का काम किया जा रहा था. परियोजना का चरण 2 जिसमें नागवारा से गोटीगेरे तक (रेड लाइन) मेट्रो सेवा चालू करने के लिए काम चल रहा है, के बाबत दुर्घटना स्थल से 150 एमटीएस दूर सुरंग खोदी गई थी. 

शूले सर्किल के पास ब्रिगेड रोड पर हुई यह घटना सड़क के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि सड़क का बड़ा हिस्सा उसी वक्त धंसा जब बाइक सवार वहां से गुजर रहा था. इस हादसे में उसे मामूली चोटें आईं हैं. 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही शहर में महिला और उसके बच्चे की पिलर गिरने के कारण मौत हो गई थी. इस हादसे के कारण नम्मा मेट्रो और राज्य सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा दिखा. हादसे का शिकार हुई महिला के पति और बेटी के भी घायल होने की सूचना थी. हालांकि, अभी वे दोनों खतरे से बाहर हैं. 

घायलों का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने कहा, " दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी. हमने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन पहले ही उनका बहुत सारा खून बह गया था और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी लो हो गया था." घटना मंगलवार को बेंगलुरू के नागवारा में हुई है. 

यह भी पढ़ें -
-- NDTV EXCLUSIVE: सिर्फ 25% घरों में हैं दरारें, जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा है : उत्तराखंड CM पुष्कर धामी
-- जजों की नियुक्ति को लेकर SC कॉलेजियम ने कानून मंत्रालय को नोट लिखकर भेजा, बाध्यता याद दिलाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: