विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2017

बेंगलुरू में बादल फटे, बारिश ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

बेंगलुरू में मंगलवार सुबह शुरुआती तीन घंटों में रिकॉर्ड 180 मिलीमीटर बारिश हुई

बेंगलुरू में बादल फटे, बारिश ने तोड़ा 100 साल पुराना रिकॉर्ड
मूसलधार बारिश से कई पेड़, बिजली के खंभे और तार उखड़ गए....
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मंगलवार सुबह शुरुआती तीन घंटों में रिकॉर्ड 180 मिलीमीटर बारिश हुई
अगस्त में पिछले 100 वर्षों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है
बारिश ने पूरे शहर में कहर बरपाया, सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त
बेंगलुरू: मंगलवार सुबह बेंगलुरू में शुरुआती तीन घंटों में रिकॉर्ड 180 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि अगस्त में पिछले 100 वर्षों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. बारिश ने पूरे शहर में कहर बरपा दिया और सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें और घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं, जिससे 71वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर पानी फिर गया. बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) के आयुक्त मंजूनाथ प्रसाद ने बाद में संवाददाताओं से कहा, "सिर्फ तीन घंटे (तड़के 3.00 से 6.00 बजे तक) में हुई भारी बारिश शहर की सीवर प्रणाली झेल नहीं सकी, जिसके परिणामस्वरूप कई जगहों पर सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया."

मूसलधार बारिश से कई पेड़, बिजली के खंभे और तार उखड़ गए. यहां तक कि समूचे शहर में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. अधिकारियों ने कई इलाकों में बचाव अभियान में नौकाओं का इस्तेमाल किया, जबकि कई इलाकों में सुबह से बिजली नहीं आई.

पढ़ें: क्‍या आप जानते हैं, क्‍यों फटते हैं बादल? जानें 5 बातें...

बीबीएमपी नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया, "हमें पानी में फंसे सैकड़ों लोगों की शिकायत मिली हैं और बारिश का पानी घरों से लेकर अपार्टमेंट तक में घुस गया है."

VIDEO : बेंगलुरू में बादल फटने से कई इलाकों में पानी भरा   


दिन के दौरान पुलिस विभाग को यातायात संभालने में काफी परेशानी हुई, क्योंकि कई मुख्य सड़कों, सबवे और अंडर ब्रिज पर पानी भर गया था. मौसम विभाग के अनुसार, शहर में 1890 के बाद से अगस्त में इतनी भारी बारिश नहीं हुई थी, जब एक दिन में 166 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के वैज्ञानिक सी.एन. प्रभु ने स्वीकार किया कि मौसम निगरानी प्रणाली इतनी भारी बारिश का अनुमान लगाने में नाकाम साबित हुई. प्रभु ने कहा, "हमने एक मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया था, लेकिन अनुमान से तीन-चार गुना भारी बारिश दर्ज की गई है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com