
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना है, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी. इस एक्सप्रेसवे का जल्द उद्घाटन किया जाएगा. पीएम मोदी ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा, ‘‘एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना, जो कर्नाटक के विकास में योगदान देगी.''
गडकरी ने एक्सप्रेसवे की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा था, ‘‘बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का निर्माण. इसमें एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग)-275 का एक हिस्सा शामिल है, जिसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ महत्वपूर्ण पुल, 40 छोटे पुल और 89 अंडरपास व ओवरपास का भी निर्माण होगा.''
An important connectivity project which will contribute to Karnataka's growth trajectory. https://t.co/9sci1sVSCB
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2023
बता दें साल की शुरुआत में गडकरी ने बेंगलुरु के बाहरी इलाके में होसकोटे के पास वडगनहल्ली में परियोजना का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि 285.3 किलोमीटर की इस चार लेन परियोजना से यात्रा समय की बचत होगी. इससे प्रमुख शहरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरने में होने वाली देरी से बचने में भी मदद मिलेगी. कर्नाटक में 71.7 किलोमीटर की इस भारतमाला परियोजना पर 5,069 करोड़ रुपये खर्च होंगे.”
उन्होंने कहा था कि, “231 किलोमीटर पर निर्माण कार्य पहले से ही चल रहा है. मार्च, 2024 तक हम इस परियोजना को पूरा करना चाहते हैं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं