![ये हो क्या रहा है? बेंगलुरु में मां ने फोन चलाने से रोका तो बेटी ने 20वीं मंजिल से लगा दी छलांग ये हो क्या रहा है? बेंगलुरु में मां ने फोन चलाने से रोका तो बेटी ने 20वीं मंजिल से लगा दी छलांग](https://c.ndtvimg.com/2022-12/0htt5beg_india-police-generic_625x300_23_December_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
बच्चों को ये क्या होता जा रहा है, ये सवाल हमने अपनी पिछली खबर में भी उठाया था. यूपी में जेईई एग्जाम में फेल होने पर 11वीं की छात्रा से मौत को गले लगा लिया. अब बेंगलुरु में 15 साल की लड़की 20वीं मंजिल से कूद (Benaluru Girl Jumped From 20th Floor) गई. दोनों ही खबरें हिला देने वाली हैं. सवाल बस यही है कि बच्चों की मेंडल हेल्थ आखिर किस दिशा में जा रही है. ताजा मामला बेंगलुरु के बाहरी इलाके कडुगोडी पुलिस स्टेशन इलाके का है. यहां एक 15 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बात सिर्फ इतनी सी थी कि मां ने बेटी को फोन चलाने से मना किया था.
बिल्डिंग से कूदी 10वीं क्लास की छात्रा
लड़की का नाम अवंतिका चौरसिया है. वह 10वीं क्लास में पड़ती थी. पुलिस के मुताबिक, लड़की का परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उनके पिता इंजीनियर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूल टेस्ट में उनके नंबर कम आए थे. 15 फरवरी से उसके एग्जाम शुरू होने वाले थे. लेकिन वह ज्यादातर समय फोन चलाती रहती थी. मां इस बात से गुस्से में थी. उसने बेटी से कहा कि मोबाइल चलाने के बजाय वह पढ़ाई पर ध्यान दे.
20वीं मंजिल से कूदी 14 साल की लड़की
पुलिस को शक है कि लड़की इसी बात से नाराज हो गई और अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलते ही कडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकि
माता-पिता की तरफ से आधिकारिक बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं. मामले के बारे में अन्य जानकारी आना अभी बाकी है.
- इससे पहले 4 फरवरी को, बेंगलुरु यूनिवर्सिटी की 24 साल की पोस्ट ग्रैजुएशन की स्टूडेंट ज्ञान भारती परिसर में अपने होस्टल के कमरे में मृत पाई गई थी.
- केरल में 19 साल की नर्सिंग स्टूडेंट अनामिका विनीत ने 6 फरवरी को बेंगलुरु के पास के जिला रामनगर में अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. वह बीएससी नर्सिंग की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. लड़की के माता-पिता ने कॉलेज प्रबंधन पर उस पर प्रेशर बनाने का आरोप लगाया था.
मां ने फोन चलने से रोका तो हो गई नाराज
अब बेंगरुरु में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. अवंतिका चौरसिया बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में एक सीबीएसई स्कूल में पढ़ती थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि परीक्षा के समय मोबाइल का इस्तेमाल करने पर मां से डांट पड़ने पर लड़की ने इस तरह का कदम उठाया. पुलिस को शक है कि लड़की मां के डांटने से नाराज हो गई और अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलते ही कडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकि माता-पिता की तरफ से आधिकारिक बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं. मामले के बारे में अन्य जानकारी आना अभी बाकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं