कर्नाटक की राजधानी में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण कुछ आलीशान घरों वाले कॉलोनियों में पानी भर गया और निवासियों को बचाने के लिए ट्रैक्टरों की मदद लेनी पड़ी. लेकिन ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकाले गए लोग परेशान हैं क्यों कि उनकी महंगी कारें बीएमडब्ल्यू, सेडान, रेंज रोवर, एसयूवी बाढ़ के बीच फंसी हुई है. वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भारत के आईटी हब में बाढ़ ने किसी को नहीं बख्शा है. बताते चलें कि यहां के अपार्टमेंट - दिव्यश्री 77 ईस्ट इन यमलुर की कीमत 7-10 करोड़ रुपये है. वहीं महंगी कारों की कीमत 65 लाख से रुपये से 2.5 करोड़ तक होती हैं.
Here is another one. #Bangalore pic.twitter.com/BoQBV7jt7Z
— Rohit Varma (@rohitvaarma) September 5, 2022
कुछ अपेक्षाकृत कम खर्चीले मॉडल के कार जैसे होंडा सिविक का पुराना संस्करण और अब बंद हो चुकी वोक्सवैगन पोलो भी बाढ़ में फंसी हुई देखी गयी है. बाढ़ से अभी तक कुल नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है. रोहित वर्मा द्वारा शेयर किया गया वीडियो उनमें से एक है जिसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं.
Somebody's home pic.twitter.com/UGTcnk8njk
— Rohit Varma (@rohitvaarma) September 5, 2022
इस बाढ़ ने 2015 में चेन्नई में आयी बाढ़ की याद को ताजा कर दिया है. जब हजारों कारों और दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. बताते चलें कि ऑडिस और जगुआर सहित महंगी कारों को बाद में बाजार मूल्य से काफी कम पर बेचा गया था क्योंकि ये या तो मरम्मत के लायक नहीं थी या फिर से सड़क पर लाने के लिए भारी रकम खर्च करनी पड़ती.आमतौर पर, बीमा कंपनियों की तरफ से बाढ़ और अन्य ऐसी "प्राकृतिक आपदाओं" को कवर नहीं किया जाता है. हालांकि यह अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने के हालात में की जाती रही है.
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर दिव्यश्री 77 ईस्ट हाउसिंग कॉम्प्लेक्स से बचाए गए लोगों में निवेशक सुधीर सेठी और पत्नी शालिनी सेठी शामिल थे. शालिनी सेठी कहती हैं कि इस बाढ़ में बुजुर्गों को बहुत परेशानी हो रही है. एड-टेक प्लेटफॉर्म Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बाढ़ के कारण उनके परिवार और पालतू कुत्ते को एक ट्रैक्टर पर रेस्क्यू किया जा रहा है.
Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that's now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I'll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022
इधर पूरे मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को पिछली कांग्रेस सरकारों के “कुशासन” को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हर मुश्किल का सामना करते हुए शहर में बारिश से उपजी समस्याओं को दूर करने की चुनौती स्वीकार की है और यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि भविष्य में फिर ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं