विज्ञापन

खड़े इंडिगो विमान से टकराया टेंपो ट्रैवलर, जानें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कैसे हुआ ये हादसा

यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई, जब एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी द्वारा संचालित वाहन विमान के अंडरकैरिज से टकराया गया. इस हादसे में टेंपो चालक को चोट आई है.

खड़े इंडिगो विमान से टकराया टेंपो ट्रैवलर, जानें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कैसे हुआ ये हादसा
दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु एयरपोर्ट में शुक्रवार को एक टेंपो ट्रैवलर ने एक इंडिगो विमान को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रैवलर के चालक को मामूली चोटें आईं हैं. इंडिगो के बयान में कहा गया है कि चालक की लापरवाही के कारण टेंपो ट्रैवलर विमान से टकराया और मामले की जांच की जा रही है. बेंगलुरू एयरपोर्ट के प्रवक्ता की और से इस मामले पर बयान आया है. बयान में बताया गया है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे हुई.  "18 अप्रैल, 2025 को दोपहर करीब 12:15 बजे, एक थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी द्वारा संचालित वाहन बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान के अंडरकैरिज से टकराया गया.  घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें टेंपो ट्रैवलर की ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त दिख रहा है और विंडस्क्रीन टूट गई है.

विमान की मरम्मत की जा रही थी

बयान में कहा गया, " हमारे यात्रियों, एयरलाइन भागीदारों और एयरपोर्ट कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है."  वहीं इंडिगो के बयान में कहा गया है कि विमान को इंजन की मरम्मत के लिए रोका गया था. एक टेंपो ट्रैवलर केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक इंडिगो विमान से टकरा गया. विमान को इंजन की मरम्मत के लिए रोका गया था और अल्फा पार्किंग बे 71 में पार्क किया गया था.

कहा जा रहा है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई, जब वह कर्मचारियों को उतार रहा था. वाहन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, चालक को मामूली चोटें आईं है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com