विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर चर्चा के लिए 15 अक्‍टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई

BCCI ने सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश पर चर्चा के लिए 15 अक्‍टूबर को विशेष आम बैठक बुलाई
फाइल फोटो
  • लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव
  • दो सप्‍ताह में दूसरी बार बीसीसीआई की विशेष आम बैठक
  • न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश 17 अक्‍टूबर को पारित किये जाने की उम्मीद
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर उच्चतम न्यायालय की ओर से पारित अंतरिम आदेश पर चर्चा करने के लिए 15 अक्‍टूबर को एक विशेष आम बैठक बुलाई है. न्यायालय में अगली सुनवाई 17 अक्‍टूबर को है.

यह पिछले दो सप्ताह में बीसीसीआई की ओर से बुलाई गई दूसरी विशेष आम बैठक होगी. बोर्ड ने पिछले बैठक में लोढ़ा समिति के विवादास्पद सिफारिशों को छोड़कर अन्य सिफारिशों को हिस्से में लागू करने का निर्णय किया था.

उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को दिये एक अंतरिम आदेश में कहा था कि बीसीसीआई लोढ़ा समिति को अपना पूरा सहयोग नहीं दे रहा है जिसमें क्रिकेट बोर्ड में व्यापक सुधारों का सुझाव दिया है.

न्यायालय द्वारा अंतिम आदेश 17 अक्‍टूबर को पारित किये जाने की उम्मीद है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, लोढ़ा समिति, सुप्रीम कोर्ट, भारतीय क्रिकेट, BCCI, Lodha Panel, Supreme Court, Indian Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com