विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2015

ओबामा-मोदी के बीच दिखा गजब का आत्मीय संबंध, मोदी ने कहा, मेरे और बराक के बीच दोस्ती

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति भवन में अपने भव्य स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, 'आपके द्वारा किए गए भव्य आतिथ्य सत्कार के लिए आभार।'
 

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज उस वक्त आत्मीय संबंधों की झलक मिली, जब भारतीय नेता ने साझा संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें कई बार बराक कहकर पुकारा।

ओबामा ने भी इसी तरह की आत्मीयता दिखाते हुए भारतीय नेता को 'मोदी' के रूप में संबोधित किया और अपने निजी संबंधों का जिक्र किया, जिसे उन्होंने 'काफी कम समय में' बनाया है।

वहीं मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि देशों के बीच संबंध 'कागजों पर पूर्ण विराम और अल्पविराम' पर कम निर्भर रहता है और नेताओं के बीच संबंधों पर ज्यादा निर्भर करता है। उन्होंने कहा, 'वे एक-दूसरे को कितना जानते हैं, उनके बीच संबंध कैसे हैं, ये काफी महत्वपूर्ण हैं।'

उन्होंने कहा, 'बराक और मेरे बीच एक संबंध, एक दोस्ती बन गई है। हमारी बातचीत में खुलापन है, हम फोन पर आसानी से बात कर सकते हैं, एक-दूसरे से मजाक कर सकते हैं...। इस संबंध ने न केवल मुझे और बराक को बल्कि वॉशिंगटन और दिल्ली को नजदीकी दिलाई है और दोनों देशों के लोगों को भी निकट लाया है। इस संबंध का काफी महत्व है।'

इससे पहले ओबामा ने अपना बयान हिंदी में शुरू किया, 'मेरा प्यार भरा नमस्कार।' उन्होंने हैदराबाद हाउस के लॉन में मोदी से हुई बातचीत को 'चाय पे चर्चा' बताया।

ओबामा कल यहां गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अमेरिका सहित भारत पर क्या पड़ेगा असर?
ओबामा-मोदी के बीच दिखा गजब का आत्मीय संबंध, मोदी ने कहा, मेरे और बराक के बीच दोस्ती
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Next Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com