विज्ञापन
20 days ago
नई दिल्‍ली:

अरावली को बचाने की मुहिम को लेकर कांग्रेस का अग्रिम संगठन NSUI के कार्यकर्ता एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की अगुवाई में आज जयपुर की सड़कों पर उतरे. इधर, दिल्‍ली में वायु प्रदूषण का स्‍तर अब नीचे आने लगा है. ऐसे में दिल्‍ली में लगी कई पाबंदियां हटाई जा रही हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजीत सिंह सिरसा ने राजधानी में वाहनों से जुड़ी पाबंदियों में नई ढील का ऐलान किया है. मंत्री के अनुसार BS‑VI मानक से नीचे वाले वाहनों को भी अब दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से यथासंभव बचें, ताकि प्रदूषण स्तर और न बढ़े. उधर, राजस्‍थान में शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण चौमूं इलाके में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. पत्थर हटाने को लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में चिंता बढ़ रही है. बांग्लादेश में जबरन वसूली के आरोप को लेकर एक हिंदू व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
मीडिया की खबरों से बृहस्पतिवार को यह जानकारी मिली. देश में पिछले हफ्ते भी अल्पसंख्यक समुदाय के एक अन्य व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. बीएमसी चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आदित्‍य ठाकरे नगर निकाय चुनाव के प्रचार की शुरुआत आज महारैली से करने जा रहे हैं. महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. पीएमओ ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, केंद्र सरकार देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में लोगों को बताना और शिक्षित करना तथा भारतीय इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता को सम्मानित और स्मरण करना है.

Breaking News LIVE Update...

माघ मेले को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी माघ मेले की भव्यता, सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि माघ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन परंपरा और राज्य की प्रशासनिक दक्षता का एक जीवंत प्रतीक है. श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने आदेश दिया है कि मेले के मुख्य स्नान पर्वों पर कोई भी वीआईपी (VIP) प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा, ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

| उत्तर प्रदेश में SIR से 2.89 करोड़ नाम हटे, 31 दिसंबर को आएगा फाइनल ड्राफ्ट

पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान कटघरे में... गृह मंत्री अमित शाह | Home Minister Amit Shah's statement on Pahalgam terror attack

अमित शाह ने कहा कि भारत की जनता ने अपनी सुरक्षा बलों के माध्यम से पहलगाम आतंकी हमले की सफल जांच करके "पाकिस्तान के आतंकी आकाओं" को करारा और मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

ढाका यूनिवर्सिटी कैसे बनी भारत विरोधी प्रदर्शनों का अड्डा, ग्राउंड जीरो से NDTV की खास रिपोर्ट; देखें Video | Anti India Protests At Dhaka University NDTV Reports From Ground Zero

NDTV रिपोर्टर अंकित त्यागी ने ग्राउंड जीरो से बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद ढाका यूनिवर्सिटी में विशाल जुलूस निकाला गया और भारत विरोधी नारे लगाए गए.

सचिन पायलट के बेटे आरहन भी हुए ' अरावली बचाओ भविष्य बचाओ' पैदल मार्च में शामिल

अरावली को बचाने की मुहिम को लेकर कांग्रेस का अग्रिम संगठन NSUI के कार्यकर्ता एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की अगुवाई में आज जयपुर की सड़कों पर उतरे. पैदल मार्च का आह्वान तो एनएसयूआई ने किया था, लेकिन इसकी खास बात यह थी इसमें पायलट परिवार की अगली पीढ़ी उनके पुत्र आरहन के रूप में दिखाई दी.  छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ही इसमें मुख्य कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.  

औरंगजेब का नाम लेने वाला उसकी कौम में भी कोई नहीं : योगी आदित्‍यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब को समर्पित प्रदर्शनी का दौरा किया. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, 'जिस दुष्ट औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर जी को चुनौती दी थी, जिसने उन्हें सामान्य मनुष्य समझने की भूल की थी, आज 140 करोड़ का हिंदुस्तान और दुनिया में जहां कहीं भी सनातन धर्मावलम्बी रहते होंगे, वे गुरु गोविंद सिंह जी महराज और इन बलिदानी गुरुओं के प्रति आदर भाव रखते हैं, लेकिन दुष्ट औरंगजेब का नाम लेने के लिए उसकी कौम में भी कोई नहीं है. जहांगीर जिसने गुरु अर्जुनदेव पर कितना बर्बरता की थी, लेकिन गुरु तेगबहादुर के तेज के सामने वह चल नहीं पाया. इन गुरुओं का बलिदान देश और धर्म के लिए था. ये हमारे लिए प्रेरणा है. औरंगज़ेब खुद को हिंदुस्तान का बादशाह कहता है, आज उसकी कब्र कहां है, कोई पूछने वाला नहीं है, उसका कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं है.

KGMU धर्मांतरण मामला: डॉक्टर्स एसोशिएशन ने VC से की शिकायत

यूपी की राजधानी लखनऊ के KGMU में रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ साथी रेजिडेंट डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर रेप और धर्मांतरण के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है. बाहरी डॉक्टर्स के एक एसोसिएशन ने पैथोलॉजी के एक प्रोफेसर पर आरोपी डॉक्टर को बचाने और कैम्पस में धर्मांतरण कराने और तकरीर पढ़वाने के गम्भीर आरोप लगाते हुए KGMU वीसी सोनिया नित्यानंद से शिकायत की है. 

इस  पूरे मामले पर NDTV से बातचीत करते हुए प्रोफेसर डॉ. वाहिद अली ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और प्लांटेड बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. हम सब पीड़िता के साथ है और मैं कोई प्रैक्टिस मुस्लिम भी नहीं हूं. 

वही KGMU के डीन और प्रवक्ता केके सिंह ने NDTV को बताया कि आरोपी KGMU के किसी एसोशिएशन ने नहीं, बल्कि बाहरी डॉक्टर्स के एक एशोसिएशन ने की है, क्योंकि मामला मीडिया में आया इसलिए वीसी मैम ने जांच की बात कही है. मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है. हम सब पीड़िता के साथ है.

झारखंड में रिहायशी इमारत में आग

झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार सुबह एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लग गई. आग अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी. एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि घरेलू सामान को नुकसान पहुंचा है. राज्य अग्निशमन सेवा के प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

दिसंबर बीत रहा, अभी तक नहीं गिरी केदारपुरी में बर्फ

दिसंबर माह को गुजरने में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है, लेकिन अभी तक धाम में बर्फ नहीं गिरी है. पिछले वर्षों तक इन दिनों धाम में 5 फीट से अधिक तक बर्फ गिरी रहती थी, लेकिन इस बार धाम तो दूर पहाड़ियों पर भी बर्फ नहीं दिखाई दे रही है. अक्सर इन दिनों केदारपुरी चारों ओर से बर्फ से ढकी रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. धाम में दिसंबर माह में बर्फ गिरी ही नहीं है. हालांकि, धाम में ठंड अधिक बढ़ गयी है और धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद होने लगे हैं और मजदूर वापस लौट रहे हैं. 

नोट ही नोट...पुणे में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हाथ लगा खजाना

महाराष्‍ट्र के पुणे के कोंढवा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस को एक बड़ा खजाना हाथ लगा है. बंद अलमारी के अंदर से करीब एक करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद की गई है. घर से ही देशी शराब की बिक्री का कारोबार चल रहा था. घर से संचालित इस अवैध कारोबार के दौरान बड़ी रकम सामने आई. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. 

बेंगलुरु में कार ने रॉयल एनफील्‍ड को मारी टक्‍कर, फिर 500 मीटर तक घसीटा

बेंगलुरु की सड़क पर 24 दिसंबर की शाम एक कार का तांडव देखने को मिला. क्रेटा कार ने एक रॉयल एनफील्‍ड मोटरसाइकिल को टक्‍कर मारी और उसे आधा किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई. इस दौरान कार के नीचे से चिंगारी निकल रही है, जिसे देख लोग दहशत में आ गए. ऐसा बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर नशे में था. बाइक को 500 मीटर तक घसीटने के बाद कार ने कई और वाहनों को भी टक्‍कर मारी. लोगों ने इस नशे में घुत कार ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. 

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर भारी जाम, रेंगती गाड़ियां

क्रिसमस की छुट्टियों के चलते मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक बार फिर भारी ट्रैफिक जाम दिखा. मुंबई की सीमा पर स्थित फाउंटन होटल से ठाणे, गुजरात और मुंबई की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं. क्रिसमस और लंबी छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में लोग सैर-सपाटे के लिए बाहर निकले, जिससे यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव बढ़ा. लगातार हो रही दुर्घटनाओं और लचर ट्रैफिक प्लानिंग के कारण यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहे, इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव कामगारों, छात्रों और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं पर पड़ा. 

यूके में बैठे मौलाना पर ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज

प्रवर्तन निदेशालय ने यूके में रह रहे इस्लामिक प्रचारक मौलाना शम्सुल हुदा खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर की गई है.

जांच एजेंसियों के मुताबिक, शम्सुल हुदा खान मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है. वह साल 1984 में एक सरकारी सहायता प्राप्त मदरसे में असिस्टेंट टीचर के तौर पर नियुक्त हुआ था. लेकिन आरोप है कि उसने 2013 में ब्रिटिश नागरिकता लेने के बावजूद 2017 तक भारत से सैलरी ली, जबकि वह न तो भारतीय नागरिक था और न ही पढ़ाने का कोई काम कर रहा था. उस दौरान वह विदेश में रह रहा था.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि आज है. राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. कांग्रेस के अन्‍य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके नेतृत्व ने भारत की अर्थव्यवस्था एवं लोकतंत्र को मजबूती दी. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पंजाब के गाह गांव में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. सिंह 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे. 26 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया था.

कोविड के बाद ‘वायु प्रदूषण’ भारत का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट, डॉक्‍टरों की चेतावनी

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत जिस सबसे बड़े स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है, वह वायु प्रदूषण है. ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के श्वसन रोग विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि यदि तुरंत ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात साल दर साल और बिगड़ेंगे. विशेषज्ञों ने कहा कि देश में श्वसन संबंधी बीमारियों का एक बड़ा संकट धीरे-धीरे विकराल रूप ले रहा है, जो अभी न तो बड़े पैमाने पर पहचाना गया है और न ही इसके समाधान के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं. ब्रिटेन में कार्यरत कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने से कहा कि सांस संबंधी बीमारियों का यह छिपा हुआ संकट धीरे-धीरे गंभीर रूप ले रहा है और आने वाली लहर भारत के लोगों और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरा व दीर्घकालिक असर डाल सकती है.

14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

बिहार के 14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आज दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राजधानी दिल्ली में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया है, जिसके लिए वैभव सूर्यवंशी बुधवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बच्चों को सम्मानित करेंगी. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी भी सभी बच्चों से मिलेंगे. दिल्ली में पुरस्कार समारोह में शामिल होने के कारण वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के बचे हुए मैच नहीं खेल पाएंगे. 

दिल्ली की हवा में सुधार, कई पाबंदियां हटीं

दिल्‍ली में वायु प्रदूषण का स्‍तर अब नीचे आने लगा है. ऐसे में दिल्‍ली में लगी कई पाबंदियां हटाई जा रही हैं. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजीत सिंह सिरसा ने राजधानी में वाहनों से जुड़ी पाबंदियों में नई ढील का ऐलान किया है. मंत्री के अनुसार BS‑VI मानक से नीचे वाले वाहनों को भी अब दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है. हालांकि, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से यथासंभव बचें, ताकि प्रदूषण स्तर और न बढ़े.

हिमाचल में क्रिसमस पर पर्यटकों का मेला, पहाड़ों पर रेंग रहीं गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली व लाहौल स्पीति में क्रिसमस और नए साल के आगाज पर पर्यटकों का हजूम उमड़ा है. क्रिसमस के दिन हिमाचल प्रदेश के एंट्री पॉइंट से ही गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई थी. मनाली में सिर्फ गाड़ियां ही गाड़ियां दिख रही थी. ट्रैफिक लोड सड़कों पर इतना था कि ट्रैफिक रेंगती हुई दिखी. हालांकि, पुलिस ने खास इंतजाम किए हुए हैं, जिसका नतीजा यह रहा कि कोई बड़ा ट्रैफिक जाम नहीं लगा.

43 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला मुख्य आरोपी CBI के हत्थे चढ़ा

दिल्ली में बड़े लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बांका जिले से गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली से आई सीबीआई की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से रजौन थाना क्षेत्र के एक होटल में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह कार्रवाई गुरुवार की संध्या को की गई, जिसके बाद सीबीआई की टीम तीनों आरोपियों को अपने साथ दिल्ली लेकर रवाना हो गई. गिरफ्तार मुख्य आरोपी की पहचान अमित कुमार सिंह उर्फ राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के नया टोला का निवासी है. 

सीबीआई के अनुसार, अमित कुमार सिंह के खिलाफ 23 जनवरी 2015 को दिल्ली में ठगी का मामला दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी सीबीआई को आखिरकार सफलता हाथ लगी.

गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के कच्छ में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके सुबह साढ़े चार बजे महसूस किये गए, जब गहरी नींद में सो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.  

जयपुर में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर बवाल

राजस्‍थान में शुक्रवार को जयपुर ग्रामीण चौमूं इलाके में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. पत्थर हटाने को लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय की सहमति से मस्जिद के बाहर सड़क पर पड़े पत्थरों को हटाया गया था. ये पत्थर लंबे समय से सड़क किनारे पड़े थे, जिससे यातायात बाधित हो रहा था. प्रशासन ने आपसी सहमति और शांतिपूर्ण माहौल में इन्हें हटाने की कार्रवाई की थी. आज तड़के करीब तीन बजे अचानक विवाद उस समय शुरू हुआ, जब कुछ लोगों ने पत्थर हटाई गई जगह पर रेलिंग लगाने का काम शुरू किया. इसी दौरान विरोध बढ़ा और मामला पथराव तक पहुंच गया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया. फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुमाला में अन्नप्रसादम में हिस्सा लिया

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुमाला के तारिगोंडा वेंगमाम्बा अन्नप्रसादम परिसर में भक्तों के साथ श्रीवारी अन्नप्रसादम का हिस्सा लिया. इस अवसर पर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अध्यक्ष वी. आर. नायडू और अतिरिक्त ईओ श्री वेंकैया चौधरी भी उपस्थित थे. इससे पहले मंदिर की परंपरा के अनुसार भागवत ने श्री भू वराह स्वामी के दर्शन किये.

शादी का ऑफर ठुकराने पर गुरुग्राम में महिला को गोली मारी

हरियाणा के गुरुग्राम में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक महिला को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 20 दिसंबर की सुबह एमजी रोड पर स्थित एक क्लब में घटी, जब एक व्यक्ति ने विवाह प्रस्ताव को ठुकराने पर 25 वर्षीय एक महिला को गोली मार दी.

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी छात्रा ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मुरबाद तहसील में एक सरकारी आश्रम (आवासीय) स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीय आदिवासी लड़की ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की छात्रा सुबह मोरोशी गांव के स्कूल में अपने छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गई. उन्होंने कहा कि लड़की ने यह कदम क्यों उठाया, यह पता नहीं चल पाया है.

सत्य और न्याय के लिए 'साहिबजादों' की सर्वोच्च कुर्बानी का दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर, मैं भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होऊंगा. कार्यक्रम के दौरान, मैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं से भी बातचीत करूंगा.

(पीएमओ) ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में, केंद्र सरकार देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसका उद्देश्य गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान के बारे में लोगों को बताना और शिक्षित करना तथा भारतीय इतिहास के युवा नायकों के अदम्य साहस, बलिदान और वीरता को सम्मानित और स्मरण करना है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com