बेंगलुरु के एक पार्क में बैठी एक महिला का अपहरण कर चलती कार में उससे बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि चार लोगों ने 25 मार्च को रात करीब 10 बजे कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क' में बैठी महिला का अपहरण कर लिया और वे उसे कार में ले गए.
उसने बताया कि आरोपियों ने महिला से चलती कार में कथित रूप से बलात्कार किया और उसे 26 मार्च की सुबह उसके घर के पास छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तो उसे ‘‘गंभीर परिणाम'' भुगतने होंगे. उसने बताया कि पीड़िता का बाद में उपचार किया गया और इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं