विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2011

फर्जी पासपोर्ट केस में सीबीआई के समक्ष पेश हुए बालकृष्ण

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव के निकट सहयोगी आचार्य बालकृष्ण पासपोर्ट मामले में सीबीआई के निर्देश पर देहरादून स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे अधिकारियों द्वारा आवश्यक पूछताछ शुरू की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालकृष्ण अपने कुछ सहयोगियों तथा अधिवक्ताओं के साथ सीबीआई कार्यालय में आवश्यक पूछताछ के लिए पहुंचे। बालकृष्ण गत बुधवार को भी सीबीआई के समक्ष प्रस्तुत हुए थे, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई थी, लेकिन पूछताछ अधूरी रहने पर उन्हें गुरुवार को आने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ आवश्यक कार्य बताकर अनुपस्थित होने में असमर्थता व्यक्त की थी और शुक्रवार को वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए। बालकृष्ण के नजदीकी सूत्रों के अनुसार बालकृष्ण ने एक फैक्स भेजकर सीबीआई से दो दिन की मोहलत मांगी थी, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का फैसला किया।  सूत्रों ने बताया कि हाईकोर्ट ने उन्हें सीबीआई से पूछताछ में सहयोग करने को कहा है, इसके चलते बालकृष्ण ने गत बुधवार को बिना कुछ खाए- पीए लंबी पूछताछ में हिस्सा लिया और पूरा सहयोग किया था। सूत्रों के अनुसार बालकृष्ण आगे भी सीबीआई से पूछताछ में पूरा-पूरा सहयोग देंगे। बालकृष्ण के पासपोर्ट से संबधित दस्तावेजों की सच्चाई को लेकर सीबीआई ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रखा है और उसी के सिलसिले में उनसे पूछताछ के दौरान सवालों की लंबी सूची पेश की गई है। बालकृष्ण को गत 29 जुलाई को उस समय बडी राहत मिली थी, जब हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश के तहत उनकी संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। बालकृष्ण द्वारा दायर एक याचिका पर नैनीताल स्थित उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश तरुण अग्रवाल की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए सीबीआई को इस सिलसिले में तीन हफ्ते के भीतर जवाब देने का भी आदेश दे रखा है। न्यायाधीश अग्रवाल ने बालकृष्ण की संभावित गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए आगामी 29 अगस्त को इस मामले की सुनवाई करने के लिए तारीख तय की है और बालकृष्ण को सीबीआई द्वारा पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आचार्य बालकृष्ण, बाबा रामदेव, फर्जी पासपोर्ट, सीबीआई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com