विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2023

मौजूदा सरकार में व्यापारियों की रीढ़ टूटी, नीतियां बदलें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने देश के लोगों का 'माइक ऑन' किया है. ध्यान से सुनिए और अपनी नीतियां बदलिए.’’

मौजूदा सरकार में व्यापारियों की रीढ़ टूटी, नीतियां बदलें प्रधानमंत्री : राहुल गांधी
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बहुत सारे व्यापारियों की रीढ़ टूट गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोगों को सुनना और अपनी नीतियों में बदलाव करना चाहिए. 

राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल बिजेंद्र नामक एक व्यापारी का वीडियो ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने कहा, ‘‘भारत के छोटे व्यापारों का योगदान: 40 प्रतिशत रोजगार, 27 प्रतिशत जीडीपी, 45 प्रतिशत निर्यात. सरकार की ग़लत नीतियों ने बिजेंद्र जैसे बहुत सारे व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है.''

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘भारत जोड़ो यात्रा' ने देश के लोगों का 'माइक ऑन' किया है. ध्यान से सुनिए और अपनी नीतियां बदलिए.''

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी इस व्यापारी का वीडियो साझा किया और दावा किया कि नोटबंदी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और ‘कोरोना के कुप्रबंधन' ने करोड़ों लोगों के जीवन और जीविका को तबाह कर दिया.

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री सुन रहे हैं?'' इस वीडियो में बिजेंद्र ने दावा किया है कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ और उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा. 

यह भी पढ़ें -
-- मेयर का चुनाव : दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर ठनी
-- विमान में महिला पर पेशाब करने वाले को पकड़ने के लिए पुलिस ने की रेड, आरोपी फरार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com