विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2012

कोर्ट में पुलिस की बर्बरता साबित हुई : रामदेव

बाबा रामदेव ने रामलीला मैदान में हुई कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि पुलिस की बर्बरता कोर्ट में साबित हुई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रामलीला में हुए लाठीचार्ज पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाबा रामदेव सीधे दिल्ली पहुंचे और जाने−माने वकील राम जेठमलानी के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने काले धन के खिलाफ आंदोलन के लिए लोगों को बुलाया था और सरकार ने उन लोगों पर ही जुल्म किया।

रामदेव ने कहा कि रामलीला मैदान में सरकार ने मासूम और सोते हुए लोगों पर ताकत का नाजायज इस्तेमाल किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को दोषी ठहराया है। कोर्ट में पुलिस की बर्बरता साबित हुई। बाबा रामदेव ने कहा कि ब्लैक मनी के खिलाफ उनका आंदोलन चलता रहेगा। इस मौके पर राम जेठमलानी ने कहा सरकार जानबूझकर विदेशों में ब्लैक मनी छुपाने वालों को बचा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baba Ramdev, Supreme Court, बाबा रामदेव, सुप्रीम कोर्ट, Ramlila Maidan, रामलीला मैदान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com