आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर:
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने दादरी की घटना को लेकर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'देश का नया संत' बताते हुए आग्रह किया है कि देश में मांस के नाम पर हो रही राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मांस के नाम पर मंदिर-मस्जिद का टकराव खत्म करने की पहल मोदी को करनी चाहिए।
आजाम बोले, ‘ पीएम मोदी देश के नए संत’ :
गांधी जयंती के मौके पर रामपुर में लोगों को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के नए संत हैं। अब प्रधानमंत्री को पशुओं की कटान रोकने के लिए कानून बनाने की पहल करनी होगी। दादरी इलाके के बिसारा गांव में गोमांस रखने की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक नामक एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश में मांस के नाम पर हो रही राजनीति अब बंद होनी चाहिए।
उठाए सवाल- सबसे अधिक कारखाने किसके हैं?
उन्होंने सवाल उठाया कि देश या प्रदेश में मांस काटने तथा मांस निर्यात करने के सबसे अधिक कारखाने किसके हैं? और आरोप लगाया कि अब पीएम मोदी गुलाबी क्रांति के नाम पर मुस्लिमों की हत्या करा रहे हैं। आजम ने कहा कि देश तथा प्रदेश में 90 फीसदी वधशालाएं या तो आरएसएस की हैं या फिर भाजपा से जुड़े लोगों की है।
पीएम चाहें तो जानवरों के गोश्त पर प्रतिबंध लगा दें :
सपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद का विशेष सत्र बुलाकर कानून पास कराएं कि पूरे देश में कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं का वध नहीं होगा। गोश्त काटने वाले, बेचने वाले और खाने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी। गोश्त का निर्यात भी बंद होना चाहिए। आजम ने कहा कि मोदी सरकार चाहें तो सभी तरह के जानवरों के गोश्त पर प्रतिबंध लगा दे। इस बारे में भारत सरकार को एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
आजाम बोले, ‘ पीएम मोदी देश के नए संत’ :
गांधी जयंती के मौके पर रामपुर में लोगों को संबोधित करते हुए आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के नए संत हैं। अब प्रधानमंत्री को पशुओं की कटान रोकने के लिए कानून बनाने की पहल करनी होगी। दादरी इलाके के बिसारा गांव में गोमांस रखने की अफवाह पर मोहम्मद अखलाक नामक एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की घटना को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि देश में मांस के नाम पर हो रही राजनीति अब बंद होनी चाहिए।
उठाए सवाल- सबसे अधिक कारखाने किसके हैं?
उन्होंने सवाल उठाया कि देश या प्रदेश में मांस काटने तथा मांस निर्यात करने के सबसे अधिक कारखाने किसके हैं? और आरोप लगाया कि अब पीएम मोदी गुलाबी क्रांति के नाम पर मुस्लिमों की हत्या करा रहे हैं। आजम ने कहा कि देश तथा प्रदेश में 90 फीसदी वधशालाएं या तो आरएसएस की हैं या फिर भाजपा से जुड़े लोगों की है।
पीएम चाहें तो जानवरों के गोश्त पर प्रतिबंध लगा दें :
सपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद का विशेष सत्र बुलाकर कानून पास कराएं कि पूरे देश में कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं का वध नहीं होगा। गोश्त काटने वाले, बेचने वाले और खाने वाले पर कड़ी कार्रवाई होगी। गोश्त का निर्यात भी बंद होना चाहिए। आजम ने कहा कि मोदी सरकार चाहें तो सभी तरह के जानवरों के गोश्त पर प्रतिबंध लगा दे। इस बारे में भारत सरकार को एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं