विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2022

अयोध्या में भू माफियाओं ने जबरन कब्जाई सरकारी जमीन, अवैध प्लॉटिंग करने वालों में BJP विधायक, मेयर भी शामिल

अयोध्या में अवैध कब्जा जमाने वालों के नामों का खुलासा हो चुका है. प्राधिकरण की तरफ से अवैध कब्जा जमाने वालों की जो सूची जारी की गई है, उसमें अयोध्या के महापौर और पूर्व विधायक सहित कई रसूखदार लोगों के नाम शामिल हैं.

सांसद लल्लू सिंह ने इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

अयोध्या:

अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत के साथ ही अवैध प्लॉटिंग और अवैध क़ब्ज़े शुरू हो गए थे. जब ये मामला सुर्खियों में आया तब अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों की एक सूची निकाली है. अब अवैध कब्जा जमाने वालों के नामों का खुलासा हो चुका है. प्राधिकरण की तरफ से अवैध कब्जा जमाने वालों की जो सूची जारी की गई है, उसमें अयोध्या के महापौर और पूर्व विधायक सहित कई रसूखदार लोगों के नाम हैं.

अयोध्या शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनाइजर में जिन लोगों का नाम शामिल हैं, उनमें नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं. इनमें भी कई ऐसे नामों की चर्चा है जो सत्ता में ऊपर तक अपनी जान पहचान रखते हैं. कुछ दिन पहले ही अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने अवैध प्लॉटिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था.

ये भी पढ़ें: 'बलात्कारियों को फांसी' का कानून बनने के बाद देश में ज्यादा होने लगे रेप के बाद मर्डर : CM अशोक गहलोत

दरअसल अयोध्या में अवैध प्लॉटिंग और अवैध कॉलोनियों का सिलसिला शुरू हो गया. राम मंदिर का फैसला आने के बाद जमीन कब्जाने में सत्ता से जुड़े महत्वपूर्ण पदों पर बैठे जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि और प्लाटिंग का अवैध कारोबार करने वाले शामिल हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मामले में कार्रवाई हो सकती है. असल में ये मामला तब सामने आया जब सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को इस मामले की एसआईटी जांच कराए जाने के लिए पत्र लिख दिया.

VIDEO: बिजनौर की महिला ने यूएस में की आत्महत्या, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com