
हिमस्खलन के बाद फ़िलहाल राहत और बचाव का काम जारी है... (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिमस्खलन की घटना में पांच सैनिक फंस गए थे.
माछिल सेक्टर में सेना की पोस्ट हिमस्खलन की ज़द में आई थी.
हाल ही में गुरेज़ में हुए हिमस्खलन में 14 सैनिकों की मौत हो गई थी.
दरअसल, हाल ही में गुरेज़ में हुए हिमस्खलन में 14 सैनिकों की मौत हो गई थी. इससे पहले सोनमर्ग में भी हिमस्खलन हुआ था, जहां सेना के एक अधिकारी समेत चार स्थानीय लोगों की मौत हुई थी.
उल्लखेनीय है कि कश्मीर में बांदीपोरा के हिमस्खलन प्रभावित गुरेज सेक्टर में शुक्रवार को चार सैनिकों के शव बरामद होने के बाद इस दुर्घटना में अब तक मरने वाले सौनिकों संख्या बढ़ कर 14 हो गई.
-----------------------------------
कश्मीर : गुरेज में बर्फ़ीले तूफ़ान में 14 जवानों की मौत, चार और जवानों के शव निकाले गए
जम्मू-कश्मीर के गुरेज़ में दो हिमस्खलन के चलते 10 जवानों की मौत, 4 लापता
जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन से सेना के मेजर और एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
-----------------------------------
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, 'गुरेज में बचाव दल ने हिमस्खलन वाले स्थान से चार सैनिकों के शव बरामद किए हैं, जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने वाले सैनिकों की संख्या बढ़ कर 14 हो गई है. बुधवार को गुरेज सेक्टर में हिस्खलन की दो घटनाएं हुईं थीं, जिससे अनेक सैनिक मलबे में दब गए थे'. बचाव दल ने गुरुवार को सात सैनिकों को जिंदा निकाल लिया, जबकि 10 सैनिकों के शव मिले थे. इसके अलावा बारामूला के उरी सेक्टर में 60 वर्षीय फतेह मोहम्मद मुगल की हिमस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वह घर से बाहर निकले थे और हिमस्खलन की चपेट में आ गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने मुगल को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया ,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. (इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा, माछिल सेक्टर, हिमस्खलन, बर्फीला तूफान, भारतीय सेना, Jammu Kashmir, Kupwara, Machil Sector, Avalanche, Snow Strom, Indian Army