विज्ञापन

अतुल सुभाष पर जज हंसते थे... चाचा ने सुनाया वो किस्सा, मौत के बाद पत्नी की मां-भाई फरार?

Atul Subhash Death: अतुल सुभाष की दर्दभरी कहानी में ऐसी-ऐसी भयानक बातें सामने आ रही हैं कि इंसान का रिश्तों से भरोसा उठ जाए. जानिए अतुल सुभाष मामले में अब तक क्या-क्या हुआ...

Atul Subhash Death: अतुल सुभाष के ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो गए हैं.

Atul Subhash Death: बेंगलुरु में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत ने परिवार के ताने-बाने पर एक गंभीर सवाल खड़े किए हैं.अतुल सुभाष की मौत के बाद उनके परिवार ने न्याय की मांग की है. सुभाष के भाई विकास ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि मेरे भाई को न्याय मिले. मैं चाहता हूं कि इस देश में एक ऐसी कानूनी प्रक्रिया हो, जिसके जरिए पुरुषों को भी न्याय मिल सके. मैं उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहता हूं जो विधिक पद पर बैठे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, क्योंकि अगर यह जारी रहा तो लोग न्याय की उम्मीद कैसे कर पाएंगे.'' उनका इशारा अतुल सुभाष मामले की सुनवाई कर रहे जज पर था.

"एटीएम बनकर रह जाएंगे''

Latest and Breaking News on NDTV

व्यवस्था में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विकास ने कहा कि न्याय की उम्मीद तभी की जा सकती है जब यह भ्रष्टाचार मुक्त हो, जब हर पक्ष को समान रूप से सुना जाए और तथ्यों के आधार पर दलीलें दी जाएं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘न्याय की उम्मीद तभी की जा सकती है जब तथ्यों के आधार पर निर्णय लिए जाएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो लोगों का धीरे-धीरे न्यायिक प्रणाली से विश्वास उठना शुरू हो जाएगा. इससे ऐसी स्थिति पैदा हो सकती है कि लोग शादी करने से डरने लगेंगे. पुरुषों को लगने लगेगा कि अगर उन्होंने शादी कर ली तो वे रुपये निकालने वाले ‘एटीएम' बनकर रह जाएंगे.''

लगातार रुपये मांग रहे थे

Latest and Breaking News on NDTV

सुभाष का शव सोमवार को मराठाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के मंजूनाथ लेआउट इलाके में स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला था. सुभाष के चाचा पवन कुमार ने आरोप लगाया कि उनके भतीजे को रुपयों के लिए परेशान तथा प्रताड़ित किया जा रहा था और उसकी पत्नी तथा जज ने भी उसे अपमानित किया. उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वह केस हार रहा था, जो उसकी पत्नी ने दायर किया था. उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी पत्नी और ससुराल वाले उससे लगातार रुपये मांग रहे थे. अपनी हैसियत के अनुसार अतुल बच्चे के भरण-पोषण के लिए अपनी पत्नी को रुपये दे रहा था.''

'जज की हंसी से दुख पहुंचा'

Latest and Breaking News on NDTV

शुरुआत में परिवार ने 40,000 रुपये प्रति माह की मांग की, बाद में इसे दोगुना कर दिया और फिर सुभाष से एक लाख रुपये देने को कहने लगे. कुमार ने आरोप लगाया कि सुभाष की पत्नी और उसके ससुराल वाले उनके भतीजे से बच्चे के भरण-पोषण के बहाने रुपये ऐंठ रहे थे. उन्होंने कहा कि इस उम्र के बच्चे को पालने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी भला? उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘उसकी पत्नी ने यहां तक ​​कहा कि अगर वह यह रकम नहीं चुका सकता है तो उसे आत्महत्या कर लेनी चाहिए, जिस पर जज भी हंस पड़े. इससे उसे बहुत दुख पहुंचा.'' उन्होंने बताया कि पिछले छह माह से सुभाष के मन में आत्महत्या के विचार आ रहे थे और आखिरी क्षण तक उसने हमें कुछ भी नहीं बताया.'' कुमार ने कहा कि परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि सुभाष ऐसा कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘सुभाष ने हर काम के लिए एक टाइम टेबल बना रखा था.''

पत्नी के भाई के बोल- 'अदालत से पता करो'

Latest and Breaking News on NDTV

सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया जौनपुर की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने पहली बार अतुल, उनके भाई और माता-पिता के खिलाफ साल 2022 में दहेज उत्पीड़न के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जौनपुर पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल 2022 को निकिता ने सुभाष के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था और तत्कालीन महिला उपनिरीक्षक प्रियंका ने मामले की जांच कर 30 अगस्त 2022 को न्यायालय में आरोप पत्र दायर कर दिया था. इस बीच, बुधवार को जब मीडियाकर्मी निकिता के खोया मंडी स्थित घर पहुंचे तो निकिता के भाई अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया और मां निशा सिंघानिया ने उनसे बात करने से साफ मना कर दिया. मकान की दूसरी मंजिल से मां और बेटे ने मीडिया से कैमरे बंद करने को कहा. निकिता के भाई अनुराग ने यह भी कहा कि ''हमें जो भी कहना है, सबके सामने कहेंगे और अपने वकील के सामने बात करेंगे. जो भी आरोप लगाए जाएंगे, समय आने पर उनका जवाब दिया जाएगा.'' अनुराग ने कहा, ''जो भी जानना है अदालत से जाकर पता करो.” 

रिश्तेदार ने बताई पूरी बात

Latest and Breaking News on NDTV

निकिता के रिश्तेदार सुरेंद्र सिंघानिया ने बताया कि निकिता और अतुल की शादी करीब पांच साल पहले हुई थी और शादी के बाद दोनों बेंगलुरु में काम करते थे और वहीं रहते थे, उनका एक बेटा भी हुआ. सुरेंद्र ने कहा कि पिछले दो साल से निकिता अतुल से तलाक लेना चाहती थी और इसी के मद्देनजर उसने अपने पैतृक जिले जौनपुर की अदालत में तीन-चार मामले भी दायर किए थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल निकिता अपने बेटे के साथ दिल्ली में रहती है और वहीं काम करती है. सुरेंद्र ने कहा कि दोनों के बीच विवाद के चलते निकिता गुजारा भत्ता चाहती थी और अतुल इसे देने के पक्ष में नहीं था, जबकि जौनपुर की अदालत में लगातार मामले की तारीखें दी जा रही थीं. 

पत्नी के वकील अब क्या कह रहे

अतुल के खिलाफ निकिता द्वारा दायर मामलों में पैरवी कर रहे अधिवक्ता दिनेश मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि निकिता ने अतुल के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए थे, जिनमें से एक महत्वपूर्ण मामला पारिवारिक न्यायालय में लंबित है. उन्होंने कहा कि इस मामले में निकिता ने अपने और बच्चे के भरण-पोषण के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन न्यायालय ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का निर्देश देने से इनकार कर दिया, हालांकि, बच्चे के भरण-पोषण के लिए हर महीने 40,000 रुपये देने का आदेश दिया था. मिश्रा ने कहा कि जुलाई महीने के बाद से उनकी अतुल से कोई मुलाकात या बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ''ऐसा कभी नहीं लगा कि अतुल अवसादग्रस्त या मानसिक तनाव का शिकार है.''

पत्नी ने लगाए थे ऐसे आरोप

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकिता ने 24 अप्रैल 2022 को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जौनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पति, सास, ससुर और देवर को आरोपी बनाया था. निकिता ने कहा कि उसने 26 अप्रैल 2019 को वाराणसी जिले में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अतुल से शादी की थी, मगर दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर अतुल और उसके परिजन उसे मारते-पीटते थे. निकिता ने दावा किया था, ''मेरे पति शराब पीकर मुझे पीटते थे. वह मुझे धमकाकर मेरे खाते से मेरी पूरी तनख्वाह अपने खाते में डलवा लेते थे.'' निकिता ने दावा किया था कि बाद में ससुराल के लोगों की प्रताड़ना से परेशान उसके (निकिता) पिता की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी और 17 अगस्त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. 

'हर आरोप का जवाब निकिता के पास'

Latest and Breaking News on NDTV

अतुल की पत्नी निकिता अभी दिल्ली में हैं. उनकी मां ने कहा जो भी होगा अब कोर्ट में ही होगा. उनके बड़े पिता अतुल की आत्महत्या से हैरान हैं. बेंगलुरु में उनके खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज हुआ है. छत पर खड़े निकिता की मां निशा सिंहानिया और भाई अनुराग सिंहानिया ने एनडीटीवी टीम को जैसे ही उनके घर पर देखा तो दोनों भड़क गए. अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में  निकिता के चाचा सुशील सिंहानिया ने हैरानी जताई. सुसाइड केस में बेंगलुरु में उन पर भी केस दर्ज हो गया है. वे बताते हैं कि अतुल के हर आरोप का जवाब निकिता के पास है. इस बीच पीटीआई के अनुसार, निकिता के घरवाले जौनपुर वाले घर को ताला बंद कर फरार हो गए हैं.

अतुल सुभाष की क्या है कहानी? सुसाइड नोट की पूरी बात से लेकर जानिए पत्नी ने मौत पर क्या कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com