विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे से उपचुनाव में मतदाताओं को बांटने की कोशिश नहीं आएगी काम : सपा

सपा सांसद ने कहा, ‘‘पीडीए के लोग अखिलेश यादव के साथ एकजुट हैं और जब (उपचुनाव) चुनाव के नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों ने क्या फैसला किया है.’’

'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे से उपचुनाव में मतदाताओं को बांटने की कोशिश नहीं आएगी काम : सपा
संभल:

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान के लिए उन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ‘पीडीए' (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के लोग बंटने वाले नहीं हैं. यादव ने सोमवार शाम यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भूल गए हैं कि पीडीए के लोगों को उनकी सरकार और केंद्र ने नजरअंदाज किया, लेकिन वे एकजुट हैं और उनके भाषणों के बावजूद बंटने वाले नहीं हैं.''

सपा सांसद ने कहा, ‘‘पीडीए के लोग अखिलेश यादव के साथ एकजुट हैं और जब (उपचुनाव) चुनाव के नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों ने क्या फैसला किया है.'' उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 'पीडीए' का नारा देते हुए उनकी एकजुटता पर जोर दिया था.

सपा नेता शिवपाल यादव का यह बयान कि जो लोग ‘बंटेगे तो कटेंगे' जैसा बयान देंगे वो पिटेंगे, के संदर्भ में धर्मेन्द्र ने कहा, ‘‘यह तो स्पष्ट है कि चाचा (शिवपाल) उन लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं जो नफरत फैला रहे हैं और पीडीए को नजरअंदाज कर रहे हैं.''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 सितंबर को अपनी ‘बटेंगे तो कटेंगे' टिप्पणी दोहराते हुए कहा था, ‘‘यह फूट ही थी जिसके कारण अयोध्या में आक्रमणकारियों ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया.'' मिर्जापुर में एक कार्यक्रम में उन्होंने अयोध्या विवाद का जिक्र करते हुए और लोगों से एकजुट रहने का आग्रह करते हुए कहा था, ‘‘हम बंटे थे, तो कटे थे.''

योगी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को मथुरा में कहा, ‘‘यह सही ही है कि यदि हम (हिन्दू समाज) जाति, भाषा या प्रांत के भेद से बटेंगे, तो निश्चित रूप से कटेंगे, इसीलिए हिन्दू समाज में एकता आवश्यक है.'' होसबाले ने कहा, ‘‘हिंदू समाज एकता से नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में ‘बंटेंगे तो कटेंगे' हो सकता है.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com