विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2011

सेलफोन के अलार्म से किए गए धमाके : ATS

मुंबई: मुंबई एटीएस और क्राइम ब्रांच की शुरुआती जांच में पता चहा है कि दो बमों में एक किलो से ज्यादा विस्फोटक और बॉल बियरिंग का इस्तेमाल किया गया। इसी के साथ यह भी बात सामने आई है कि सेलफोन के एलार्म से विस्फोट किया गया। जांच से पता चला है कि विस्फोटक में अमोनियम नाइट्रेट के साथ टीएनटी का इस्तेमाल हुआ है। बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। साथ ही टाइमर के लिए स्मार्ट सेल लगाया गया था। सेल फोन के अलार्म से धमाका किया गया। झावेरी बाजार और ओपरा हाउस के धमाके में एक किलो से ज्यादा विस्फोटक था। सामान्य सर्किट का इस्तेमाल हुआ है जो जम्मू-कश्मीर में खूब उपयोग किया जाता रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीएस, सेलफोन, टाइमर, मुंबई धमाका, ATS, Cellphone, Timer, Blasts