Gujarat Elections: क्या बागी पलट देंगे बाजी? बीजेपी -कांग्रेस बागियों से परेशान

Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. सभी दलों में चुनाव लड़ने के लिए बागी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. 

नई दिल्ली:

Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है. सभी दलों में चुनाव लड़ने के लिए बागी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं. 
दोनों ही राजनीतिक दल बागियों की समस्या से जूझ रहे हैं. अगर बात बीजेपी की करें तो बीजेपी ने अपने कई विधायकों का टिकट काट लिया है जिसके बाद उनमें काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. वाघोडिया से छह बार के विधायक मधु श्रीवास्तव का टिकट पार्टी ने काट लिया बीजेपी ने अश्विनी पटेल को मैदान में उतारा है. नाराज मधु श्रीवास्तव ने बीजेपी छोड दी है. बागी बन गए हैं. बीजेपी ने केसरी सिंह का टिकट काटा वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस के 17 बागियों को बीजेपी ने टिकट दिया है.

कांग्रेस में भी विद्रोह देखने को मिल रहा है जमालपुर-खड़िया सीट से मौजूदा विधायक इमरान खेड़ावाला को टिकट देने को लेकर पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहमदाबाद में कांग्रेस मुख्यालय पर धावा बोल दिया.वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी के पोस्टर जलाए गए नेम प्लेट तोड़ दी गयी. कार्यकर्ता टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. चुनाव की घोषणा के बाद भी कांग्रेस के विधायक पार्टी छोड़ रहे हैं. कांग्रेस के अब तक 19 विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आम आदमी पार्टी में बागी देखने को मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान होने के साथ ही इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ दी. वो वापस कांग्रेस में शामिल हो गए.  राजगुरु के जाने से पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या कांग्रेस और बीजेपी के लिए बागी सिरदर्द बनेंगे?