तिनसुकिया प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है.
तिनसुकिया:
असम में तिनसुकिया के जिला प्रशासन ने रविवार को बागजन गैस कुएं में लगी आग के अन्य क्षेत्रों में फैलने की खबरों का खंडन किया है. प्रशासन ने कहा कि ऑयल इंडिया लिमिटेड की साइट से लगभग दो किमी दूर खेत में लगी आग वहां झाड़ियों में लगी आग से फैल गई थी. कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि बागजन में लगी आग आसपास के खेतों में फैल रही है जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी.
तिनसुकिया जिले के बागजन में एक गैस कुएं में 27 मई से ही गैस का अनियंत्रित रिसाव हो रहा था और नौ जून को आग लग गई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं