असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम और मिजोरम अपने सीमा विवादों को सुलझाने और उच्चतम स्तर पर चर्चा करने के लिए एक राजनीतिक पैनल बनाएंगे. दोनों राज्यों ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद फैसला किया है. सरमा ने कहा कि, "मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा और मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में हर चीज पर चर्चा हुई. दोनों राज्य सरकारों ने फैसला किया कि हम असम-मिजोरम सीमा पर शांति बनाए रखेंगे. हम इससे बहुत संवेदनशील तरीके से निपटेंगे."
It has been decided that both the states will constitute committees for resolving the border disputes through discussions. Towards this end, Chief Ministers' level talks will also take place from time to time. We're grateful to Union HM for his kind guidance and support.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 26, 2021
उन्होंने कहा कि, "दोनों सरकारें राजनीतिक स्तर पर दो टीमें बनाएंगी और दोनों दल स्थायी समाधान के लिए बातचीत शुरू करेंगे. इस पर समय-समय पर मुख्यमंत्री स्तर पर भी चर्चा की जाएगी. यह केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में तय किया गया." उल्लेखनीय है कि दोनों राज्यों के सीमा विवाद ने हाल के महीनों में असम और मिजोरम के बीच तनाव पैदा कर दिया है. असम में बराक घाटी क्षेत्र के तीन जिले - हैलाकांडी, करीमगंज और कछार, मिजोरम के साथ 165 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. दोनों राज्यों के बीच कम से कम पांच बिंदुओं पर सीमा विवाद है.
26 जुलाई को सीमा विवाद की आग में असम पुलिस के छह जवान शहीद हो गए थे और 50 से अधिक जवान घायल हो गए थे. असम पुलिस ने आरोप लगाया था कि मिजोरम की ओर से लोगों ने पथराव किया और उन पर हमला किया. दूसरी ओर, मिजोरम सरकार ने कहा कि असम पुलिस के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की चौकी को "जबरन पार" करने के बाद राज्य पुलिस ने जवाब दिया. हालांकि केंद्र के कदम उठाने के बाद ही दोनों राज्यों के बीच तनाव पर काबू पाया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं