विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2023

असम : लॉकडाउन में हुआ प्यार, फिर की शादी, बाद में पत्नी समेत तीन लोगों की कर दी निर्मम हत्या

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. 

असम : लॉकडाउन में हुआ प्यार, फिर की शादी, बाद में पत्नी समेत तीन लोगों की कर दी निर्मम हत्या
युवक ने पत्नी, सास और सुसर की निर्मम हत्या की
नई दिल्ली:

असम के गोलाघाट जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत अपने ससुर और सार की निर्मम हत्या कर दी. और अपने 9 महीने के बच्चे को लेकर फरार हो गया. हालांकि, बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया. पुलिस ने आरोपी की पहचान नजिबुर रहमान के रूप में की है. जबकि आरोपी की पत्नी की पहचान संघामिता घोष के रूप में की गई है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच दोस्ती कोरोन काल में लॉकडाउन के समय हुई थी. दोनों सोशल मीडिया की मदद से मिले थे. उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और इसके बाद दोनों साथ में भाग गए. हालांकि इसके बाद संघामिता घोष के अभिभावक उसे वापस ले आए. लेकिन वो दोनों पहले ही कोर्ट में शादी कर चुके थे. 

इसके अगले साल संघामिता घोष के अभिभावक ने संघामिता घोष पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने संघामिता घोष को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे एक महीने तक न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा. बेल मिलने के बाद वह अपने अभिभावक के पास वापस लौट आईं.

जनवरी 2022 संघामिता और नजिबुर एक बार फिर भाग गए. इस बार वो चेन्नई गए और साथ में पांच महीने रहने के बाद जब वो गोलाघाट वापस आई तो वह गर्भवती थी. संघामिता घोष नजिबुर के घर पर रहने लगी और उसी साल नवंबर में उनको बेटा हुआ. 

पुलिस के अनुसार बच्चा होने के चार महीने बाद संघामिता  नजिबुर के घर से अपने बच्चे के साथ अपने माता-पिता के पास आ गई. इसके बाद संघामिता घोष ने नजिबुर पर शोषण करने, प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक मामला दर्ज कराया. इस शिकायत में नजिबुर पर हत्या का प्रयास करने का आरोप भी लगाया. पुलिस ने इन आरोपों को देखते हुए नजिबुर को गिरफ्तार कर लिया. और उसे 28 दिन जेल में रहने के बाद बेल मिल गई. 

जेल से बाहर आने के बाद नजिबुर अपने बच्चों से मिलने की कोशिश करने लगा. लेकिन संघामिता घोष के परिवार ने उसे बच्चे से मिलने नहीं दिया. 29 अप्रैल को नजिबुर के भाई ने संघामिता घोष और उसके परिवार पर नजिबुर को परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया. 

बीते सोमवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बार नजिबुर ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और बाद में सास-ससुर को मारकर वहां से अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया. 

पुलिस ने फिलहाल इस घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com