
- असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर गोलपाड़ा में हुई हिंसा के अतिक्रमणकारियों को उकसाने का आरोप लगाया है.
- गोलपाड़ा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा में 21 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग घायल हुए हैं और एक अतिक्रमणकारी की मौत हो गई है.
- सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि देश की कई जेलें गांधी परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रही हैं. सवाल ये है कि राहुल गांधी कब जेल जाएंगे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा हमला बोला है. सरमा ने असम के गोलपाड़ा में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए राहुल पर भड़काऊ भाषण देने और अतिक्रमणकारियों को उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और जरूरी हुआ तो कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा कि देश की कई जेलें गांधी परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रही हैं. सवाल ये है कि राहुल गांधी कब जेल जाएंगे.
राहुल को बताया हिंसा का जिम्मेदार
सीएम सरमा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के उकसावे वाले बयानों की वजह से असम के गोलपारा जिले में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा हुई. इस हिंसा में 21 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग घायल हुए और एक अतिक्रमणकारी की मौत हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस राहुल गांधी और खड़गे के भाषणों की जांच करेगी और देखेगी कि क्या उनमें ऐसी कोई बात है जो कानून के खिलाफ है. अगर कुछ गलत मिला तो हम राहुल और खड़गे के खिलाफ कार्रवाई में बिल्कुल नहीं हिचकेंगे.
राहुल पर लैंड जिहादियों को उकसाने का आरोप
सरमा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह अतिक्रमणकारियों और ‘लैंड जिहादियों' को सरकारी जमीन कब्जाने के लिए उकसा रहे हैं. वे भूल गए कि जंगल की जमीन पर पुनर्वास नहीं किया जा सकता. इसके बावजूद उन्होंने लोगों से कहा कि उन्हें उसी जगह पर घर देकर बसाया जाएगा. सरमा ने राहुल के इस बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि इसके चलते अतिक्रमणकारी भड़क गए और आज सुबह पुलिस पर पत्थरबाजी की और हथियारों से हमला किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अतिक्रमणकारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
'खुद बेल पर, दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे'
सीएम सरमा ने राहुल गांधी के असम में दिए उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर 2026 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई तो हिमंत बिस्व सरमा को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा जाएगा. गुवाहाटी के पास छायगांव में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने सरमा को भारत का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया था और कहा था कि ये अपने आपको राजा समझते हैं, लेकिन जनता इन्हें जेल भेजेगी. इसके जवाब में सीएम सरमा ने कहा है कि राहुल गांधी को अपनी स्थिति याद रखनी चाहिए. वह खुद कई आपराधिक मामलों में जमानत पर बाहर हैं और दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं.
ममता को सिर्फ मुस्लिम बंगालियों की फिक्रः सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं, अगर वह वास्तव में बंगालियों की परवाह करती हैं तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में सीएए लागू क्यों नहीं किया? असली सवाल यह है कि ममता बनर्जी सभी बंगालियों की परवाह करती हैं या सिर्फ मुस्लिम बंगालियों की? मेरे विचार में वह केवल मुस्लिम बंगालियों में रुचि रखती हैं. और अगर वह केवल मुस्लिम बंगालियों की खातिर असम आती हैं तो असमिया लोग और यहां के हिंदू बंगाली इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं