असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर गोलपाड़ा में हुई हिंसा के अतिक्रमणकारियों को उकसाने का आरोप लगाया है. गोलपाड़ा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा में 21 पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग घायल हुए हैं और एक अतिक्रमणकारी की मौत हो गई है. सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि देश की कई जेलें गांधी परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रही हैं. सवाल ये है कि राहुल गांधी कब जेल जाएंगे.