असम : सैन्यकर्मियों को नकली सोने के गहने बेचने का आरोपी गिरफ्तार

असम (Assam) के सोनितपुर जिले में सैन्यकर्मियों (Army Personnel) को नकली सोने के गहने बेचकर कथित रूप से ठगने के आरोप में सेना एवं स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

असम : सैन्यकर्मियों को नकली सोने के गहने बेचने का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने तेजपुर में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को नकली सोने के साथ पकड़ लिया.

गुवाहाटी :

असम (Assam) के सोनितपुर जिले में सैन्यकर्मियों (Army Personnel) को नकली सोने के गहने बेचकर कथित रूप से ठगने के आरोप में सेना एवं स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रक्षा जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस वालिया ने बताया कि गजराज सैन्य खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के आधार पर सोनितपुर पुलिस ने रविवार शाम को एक अभियान शुरू किया और तेजपुर में मिशन चरियाली के पास 23 वर्षीय एक व्यक्ति को नकली सोने के साथ पकड़ लिया.

वालिया ने बताया कि आरोपी ने तेजपुर और उसके आसपास तथा सोलमारा सैन्य स्टेशन पर तैनात रक्षाकर्मियों की पत्नियों को सस्ते दाम पर नकली सोने के गहने बेचे थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी के पास से सोने के दो बिस्किट, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.'' वालिया के मुताबिक, आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)