पुणे में एक रईसजादे ने 2 करोड़ रुपए की लग्जरी पोर्शे कार (Pune Porsche Car Accident) से आधी रात को बाइक सवार दो आईटी इंजीनियरों को मौत के घाट उतार दिया. नशे में धुत बिल्डर के बेटे ने अपनी महंगी कार से जब सड़क पर जा रही बाइक को रौंदा तो वहां मौजूद लोग भौचक्के रह गए. चश्मदीदों ने उस रात का खौफनाक मंजर बयां किया है. उन्होंने बताया कि आखिर बाइक सवार लड़के और लड़की का हुआ क्या. जब लग्जरी कार ने मामूली सी बाइक को रौंदा तो वहां क्या-क्या हुआ, उन्होंने खौफ से भरे एक-एक पल को बयां किया. दरअसल इस हादसे में जान गंवाने वाले दोनों बाइक सवार मध्य प्रदेश के थे. लड़के का नाम अनीश और लड़की का नाम अश्विनी कोस्टा था. पेशे से दोनों ही आईटी इंजीनियर थे. दोनों ही 17 साल के नाबालिक के शौक भी भेंट चढ़ गए.
दिल दहलादेने वाली इस घटना को देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साई भीड़ ने नशे में धुत आरोपी को जमकर पीटा.
पुणे में हादसे वाली रात क्या-क्या हुआ?
ये घटना 12 मई की रात करीब 2 बजकर 15 मिनट की है. अश्विनी और अनीश एक रेस्टोरेंट से पार्टी में शरीक होकर बाइक से जा रहे थे. वे कल्याणी नगर पहुंचे ही थे, कि नशे में धुत बिल्डर का बेटा पब में दोस्तों संग अपने 12वीं में पास होने का जश्न मनाकर पोर्शे कार से वहां पहुंचा और उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में अश्विनी हवा में उछलकर जमीन पर जा गिरी और अनीश दूसरी कार से जा टकराया और दोनों की मौत हो गई.
न लाइसेंस और न नंबर प्लेट; रजिस्ट्रेशन तो भूल ही जाइए
पुलिस का कहना है कि पोर्शे कार पर नंबर प्लेट तक नहीं थी. यहां तक कि उसका रजिस्ट्रेशन चार्ज तक नहीं जमा किया गया है. ऊपर से लड़का भी कार चलाने के लिए नाबालिग था. इसके बावजूद भी उसने शराब पी और 2 करोड़ रुपए की महंगी कार भी सड़क पर स्पीड में दौड़ाई. न लाइसेंस और न ही नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन तो भूल ही जाइए, लेकिन फिर भी नशे में रईस बाप का बेटा बेखौफ पुणे की सड़क पर गाड़ी दौड़ा रहा था.
उसकी गलती की वजह से दो घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझ गए. वहीं आरोपी को जुबेनाइट कोर्ट ने महज 15 घंटे के भीतर ही जमानत दे दी. हालांकि अब पुलिस का कहना है कि उसे बालिगों की तरह ट्रीट कर सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें-पोर्शे वाले रईसजादे को कैसे दिलाएंगे सजा, पुणे पुलिस ने बताया-क्या है प्लान
ये भी पढ़ें-हद है! 2 करोड़ी कार से 2 जानें लेने वाले पुणे के रईस की ऐसी 'गरीबी', ये 5 बातें कर रही हैं हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं