Loksabha elections 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और कमलनाथ (Kamalnath) के बेटे पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में अपनी जगह बना सकते हैं. ये जानकारी सूत्रों से मिली है. उम्मीदवारों के चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 62 निर्वाचन क्षेत्रों पर चर्चा हुई, जिनमें असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, दमन और दीव की सीटें शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक- कमेटी ने 50 सीटों के लिए पार्टी की पसंद के उम्मीदवारों को चुन लिया है. सूत्रों के मुताबिक- अशोक गहलोत के बेटे और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य वैभव को जालौर से मैदान में उतारा जा सकता है. वैभव गहलोत ने 2019 का आम चुनाव जोधपुर से लड़ा था, लेकिन वह बीजेपी के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे.
सूत्रों ने ये जानकारी भी दी कि कमलनाथ के बेटे नकुल को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं, जिस पर उन्होंने 2019 में चुनाव में भी जीत हासिल की थी. पिछले महीने ऐसी चर्चाएं भी थीं कि नकुल नाथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं और बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि कांग्रेस के दिग्गज नेता ने ऐसी किसी भी संभावना को खारिज करते हुए इसे सिर्फ अफवाह करार दिया था.
जिन प्रमुख कांग्रेस नेताओं के नामों पर चर्चा हुई उनमें कमलनाथ, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, हरीश रावत और दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं, लेकिन चर्चा ये भी है कि जिन राज्यों में बीजेपी का शासन है, वहां से कई वरिष्ठ नेता चुनाव नहीं लड़ना चाहते.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने शुक्रवार को आम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जबकि राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के अमेठी के लिए चुना गया है, जहां वह पिछली बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे, वहीं शशि थरूर को केरल की तिरुवनंतपुरम सीट दी गई है, जहां से वह 2009 से जीत रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से और शीर्ष कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल केरल के अलापुझा से चुनाव लड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं