आसाराम बापू (फाइल फोटो)
जोधपुर:
जोधपुर की एक सत्र अदालत ने बलात्कार के कथित आरोपी प्रवचनकर्ता आसाराम की जमानत अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी। वह अभी जेल में हैं। अदालत की ओर से खारिज की गई 74 साल के आसाराम की यह छठी जमानत अर्जी थी।
उन्हें अगस्त 2013 में 16 साल साल की एक स्कूली छात्रा से बलात्कार के आरोप में जेल भेजा गया था। अदालत के आदेश के बारे में पीड़िता के वकील पी सी सोलंकी ने बताया, ‘अदालत ने आसाराम की उम्र और लड़की की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने में हुई देरी जैसी दलीलें नहीं मानी।’
आसाराम की पैरवी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कर रहे थे। स्वामी ने सोमवार को अदालत में पेश होकर आसाराम की पैरवी की थी। अदालत ने सोमवार को ही जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुन ली थी और 8 जनवरी के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। फैसला सुनाए जाने के समय आसाराम अदालत में नहीं थे, लेकिन उनके समर्थक वहां मौजूद थे।
उन्हें अगस्त 2013 में 16 साल साल की एक स्कूली छात्रा से बलात्कार के आरोप में जेल भेजा गया था। अदालत के आदेश के बारे में पीड़िता के वकील पी सी सोलंकी ने बताया, ‘अदालत ने आसाराम की उम्र और लड़की की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने में हुई देरी जैसी दलीलें नहीं मानी।’
आसाराम की पैरवी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कर रहे थे। स्वामी ने सोमवार को अदालत में पेश होकर आसाराम की पैरवी की थी। अदालत ने सोमवार को ही जमानत अर्जी पर दोनों पक्षों की बहस सुन ली थी और 8 जनवरी के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था। फैसला सुनाए जाने के समय आसाराम अदालत में नहीं थे, लेकिन उनके समर्थक वहां मौजूद थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं