विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2022

"बीजेपी ने पंडितों का केवल सियासत के लिए उपयोग किया": कश्‍मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र पर बरसे ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

"बीजेपी ने पंडितों का केवल सियासत के लिए उपयोग किया": कश्‍मीर में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र पर बरसे ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कश्‍मीर में बढ़ रहे आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
नई दिल्‍ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM)के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जम्‍मू-कश्‍मीर में गैर मुस्लिमों खासकर कश्‍मीरी पंडितों के खिलाफ आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि कश्‍मीरी पंडितों को सुरक्षा देने के बजाय नरेंद्र मोदी सरकार फिल्‍म के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है. ओवैसी ने गुरुवार को इस मसले को लेकर किए ट्वीट में लिखा, "कश्‍मीरी का (घाटी से) दूसरा पलायन जारी है और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) इसके लिए जिम्‍मेदार है. सरकार की ओर से 1989 की गलतियों को दोहराया जा रहा है. मोदी सरकार फिल्‍मों के प्रमोशन में व्‍यस्‍त है." 

ht4mffo8

एक अन्‍य ट्वीट में एआईएमआईएम प्रमुख ने लिखा, "जिस तरह से 1987 के विधानसभा चुनावों में धांधली हुई थी, नए परिसीमन के जरिये अनुचित लाभ उठाने की कोशिश हो रही है. बीजेपी ने पंडितों (कश्‍मीरी) का केवल सियासत के लिए उपयेाग किया है. जब उनके काल के दंगों के के बारे में सवाल उठाए जाते हैं तो वे कहते हैं-पंडितों के बारे में क्‍या? पंडितों के बीजेपी के लिए इससे अधिक मायने नहीं हैं."

गौरतलब है कि कश्‍मीर घाटी में आतंकी हमले हाल के समय में बढ़े है.  गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम में एक शख्स की हत्या कर दी. शख्स की पहचान बैंक मैनेजर के तौर पर की गई है, जो मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे. मिली जानकारी अनुसार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकी देहाती बैंक में आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इस आतंकी घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे उनकी मौत हो गई. 

- ये भी पढ़ें -

* "'देश को बांटकर जिन्ना और नेहरू ने दिखाई बुद्धिमानी', कांग्रेस नेता का बयान
* कोरोना संक्रमित हुईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस बोली- ED में पेशी पर नहीं पड़ेगा असर
* "पाटीदार नेता हार्दिक पटेल BJP में शामिल, आज ही ट्वीट करके खुद को बताया था छोटा-सा सिपाही

"पीएम से विनती, AAP के सभी मंत्रियों, विधायकों को जेल में डाल दीजिए": अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com