विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

दिल्‍ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, चिंताजनक हालात के बीच 'खतरे' की उलटी गिनती शुरू

दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. ये लगातार तीसरा दिन है, जब बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच संपर्क के कारण उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश हो रही है.

दिल्ली में नदी का जल स्तर बढ़ रहा है और मंगलवार को खतरे के निशान...

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में लगातार तीसरे दिन बारिश जारी है. कई जगह जलभराव की स्थिति है. मौसम विभाग ने आज भी पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है. दिल्ली में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद 'खतरे' की उलटी गिनती शुरू हो गई है, क्‍योंकि ये पानी कल तक दिल्‍ली में पहुंच जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने और यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के संबंध में सोमवार को बैठक की. 

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने भी रविवार को कहा कि दिल्ली में नदी का जल स्तर बढ़ रहा है और मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की उम्मीद है. सीडब्ल्यूसी के बाढ़-निगरानी पोर्टल के अनुसार, रविवार को दोपहर 1 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर जल स्तर 203.18 मीटर तक पहुंच गया. चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है.

सीडब्ल्यूसी ने कहा कि मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच जल स्तर 205.5 मीटर तक बढ़ने का अनुमान है. पिछले साल सितंबर में नदी दो बार खतरे के निशान को पार कर गई थी. 

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि बारिश जारी रहने की स्थिति में वे पानी के प्रवाह पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुनादी की गई है, और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है. नावें तैनात की गई हैं और उनके पास उचित बचाव उपकरण हैं, जिन लोगों को निकाला गया है उनके लिए व्यवस्था की जा रही है. इसे लेकर एक समीक्षा बैठक भी आज होगी."  

दिल्ली में नदी के पास के निचले इलाकों को बाढ़ प्रभावित माना जाता है, जिन्‍हें खतरा होता है, और यहां लगभग 37 हजार लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com