विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

अरविंदर सिंह लवली एक अवसरवादी, पार्टी को ऐसे लोगों की परवाह नहीं : कांग्रेस नेता 

लवली के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा, ‘‘मैं अरविंदर सिंह लवली को अवसरवादी व्यक्ति की श्रेणी में रखता हूं. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस में तोड़फोड़ करने की कोशिश की है.’’

अरविंदर सिंह लवली एक अवसरवादी, पार्टी को ऐसे लोगों की परवाह नहीं : कांग्रेस नेता 
अरविंदर सिंह लवली शनिवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे.
नई दिल्‍ली :

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पार्टी इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) को एक ‘‘अवसरवादी'' बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी पहले भी मजबूत थी और आगे भी मजबूत रहेगी. आम आदमी पार्टी (आप) के साथ पार्टी के गठबंधन के विरोध में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक सप्ताह बाद लवली शनिवार को दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नीरज बसोया और नसीब सिंह सहित कुछ अन्य नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए.

ऐसा माना जाता है कि वह और कुछ अन्य नेता इस बात से नाराज थे कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार और उदित राज को उम्मीदवार बनाया.

धोखेबाजों के लिए जगह नहीं : यादव 

लवली के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा, ‘‘मैं अरविंदर सिंह लवली को अवसरवादी व्यक्ति की श्रेणी में रखता हूं. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस में तोड़फोड़ करने की कोशिश की है.''

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों की पार्टी को ज्यादा परवाह नहीं है. कांग्रेस पहले भी मजबूत थी और आगे भी मजबूत रहेगी. यह उनकी आदत है. जब भी मौका मिला, उन्होंने (लवली ने) धोखा देने की कोशिश की है और पार्टी में धोखेबाजों के लिए कोई जगह नहीं है.''

लवली की भाजपा में यह दूसरी पारी होगी क्योंकि वह 2018 में पार्टी (भाजपा) में कुछ समय रहने के बाद इसे छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

ये भी पढ़ें :

* "वे चाहते हैं कि सब कुछ 'एक' हो...": शशि थरूर ने BJP पर साधा निशाना
* "हमारे घोषणापत्र में इसका कोई जिक्र नहीं, सब मनगढ़ंत है" : BJP के 'मंगलसूत्र' वाले आरोप पर बोले शशि थरूर
* "कांग्रेस ने झूठा प्रचार किया... लेकिन बावजूद इसके दक्षिण में बढ़ेंगी भाजपा की सीटें": राजीव चंद्रशेखर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com