विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2015

सीबीआई छापेमारी पर मनीष सिसौदिया बोले, हमें गुलाम सीबीआई नहीं चाहिए

सीबीआई छापेमारी पर मनीष सिसौदिया बोले, हमें गुलाम सीबीआई नहीं चाहिए
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में सीबीआई छापे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने उस दावे को दोहराते हुए ट्वीट किए जिसमें आरोप लगाया गया कि सीबीआई ने डीडीसीए वाली फाइल की पड़ताल करने के लिए उनके दफ्तर में छापा मारा। उन्होंने ट्वीट किया है कि सीबीआई मेरे दफ्तर में डीडीसीए की फाइलें पढ़ती रही.....वो इसे ज़ब्त कर लेते, लेकिन मेरी मीडिया ब्रीफिंग के बाद सीबीआई के लोग इस फाइल को वहीं छोड़ गए। यह साफ नहीं है कि क्या वे इसकी कोई कॉपी ले गए हैं। वहीं पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा- हमें एक मजबूत सीबीआई चाहिए, न कि गुलाम सीबीआई। सीबीआई ने चीफ मिनिस्टर के कार्यालय पर जो रेड मारी, वह केंद्र के इशारे पर थी और वे लोग वे फाइलें ले गए जो जांच से संबंधित नहीं थीं।

क्या आप जानते हैं कि केजरीवाल के टॉप अफसर पर सीबीआई रेड के पीछे 'कौन' है

केजरीवाल ने ट्ववीट करके कहा था- मेरे दफ्तर से दस्तावेज़ ज़ब्त किए हैं, जिनका इस मामले में लगाए गए आरोपों की जांच से कोई लेना-देना नहीं है। पिछले एक महीने की फाइल मूवमेंट का रजिस्टर इनमें से एक है।

केजरीवाल ने ट्वीट करके पूछा है कि अरुण जेटली डीडीसीए मामले की जांच से क्यों डर रहे हैं। डीडीसीए घोटाले में उनका क्या रोल है? वैसे, अरविंद केजरीवाल ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर वित्तमंत्री अरुण जेटली पर मंगलवार को भी आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि इस मामले पर उन्होंने जांच कमेटी बिठा रखी थी, जिसकी रिपोर्ट आ गई है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com