विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

'कुमार विश्‍वास के आरोपों पर सीधा जवाब दें केजरीवाल' : राहुल गांधी ने AAP संयोजक पर बोला तीखा 'हमला'

कुछ दिन पहले 'आप' के संस्‍थापक सदस्‍य कुमार विश्‍वास ने केजरीवाल पर सियासी लाभ के लिए के चरमपंथ को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे.

'कुमार विश्‍वास के आरोपों पर सीधा जवाब दें केजरीवाल' : राहुल गांधी ने AAP संयोजक पर बोला तीखा 'हमला'

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग के पहले सियासी पार्टियों और नेताओं ने विरोधी पार्टियों पर हमले तेज कर दिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने राज्‍य के बस्‍सी पठाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP)के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने कहा, 'कुछ दिन पहले 'आप' के संस्‍थापक सदस्‍य कुमार विश्‍वास ने केजरीवाल पर सियासी लाभ के लिए के चरमपंथ को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे. केवल पंजाब नहीं पूरे में इसका वीडियो वायरल है. कुमार विश्‍वास ने 'आप' को शुरू किया लेकिन उनके आरोपों पर केजरीवालजी  एक शब्‍द नहीं कह पा रहे. क्‍यों? उन्‍हें जवाब देना चाहिए और लंबा जवाब नहीं, सीधा जवाब-हां या न. '

Watch: संत रविदास जयंती पर राहुल और प्रियंका गांधी मंदिर में लगंर परोसते दिखे

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कहा, 'लंबे भाषण की जरूरत नहीं है. एक शब्‍द. मीडिया से आप मिलते हैं,एक शब्‍द मसलन-कुमार विश्‍वास झूठ बोल रहा है, मैंने ऐसी बात नहीं की या कुमार विश्‍वास सच बोल रहा है मैंने ऐसी बात की थी. केजरीवाल जवाब नहीं दे रहे. वे जवाब क्‍यों नहीं दे रहे हैं...हां...क्‍योंकि आम आदमी के फाउंडर (कुमार विश्‍वास)  सच बोल रहे हैं. ' राहुल गांधी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो भी आदमी आतंकवादी के घर में सो सकता है, वह पंजाब की रक्षा कैसे करेगा. जो आदमी डर जाता है वह पंजाब की रक्षा कैसे करेगा.' 

इस बीच, चुनाव आयोग ने कुमार विश्वास का वीडियो चलाने पर रोक लगा दी है. कुमार विश्वास ने न्यूज़ एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया था, जिसका एक हिस्सा ANI ने ट्वीट किया था और वायरल हो रहा था.आम आदमी पार्टी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने इस वीडियो को TV, वेब/ सोशल मीडिया पर चलाने पर रोक लगा दी है.पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी के आदेश के मुताबिक यह वीडियो चलाना भारतीय चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन है.

पंजाब चुनाव: पटियाला तय करेगा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की राह? त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे पूर्व CM

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com