फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पार्टी में दरार के मुद्दे पर तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन एम्स में घोटालों का पर्दाफाश करने वाले अफसर संजीव चतुर्वेदी को अब तक दिल्ली सरकार के लिए न छोड़ने के मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इधर, राजनाथ सिंह का कहना है कि जो नियम कहेंगे वही होगा।
वरिष्ठ आइएएस अफ़सर एसएन सहाय को दिल्ली का अंतरिम मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस बीच अरुणाचल के मुख्य सचिव रमेश नेगी को दिल्ली का मुख्य सचिव बनाए जाने की दिल्ली सरकार की मांग पर केंद्र सरकार ने अपना रुख अभी तक साफ नहीं किया है। न ही एम्स में घोटाले उजागर करने वाले अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की मांग को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, राजनाथ सिंह, Sanjeev Chaturvedi, Rajnath Singh, AAP, Arvind Kejriwal