विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

गुजरात चुनाव और दिल्ली में MCD इलेक्शन क्यों हो रहे एक साथ? केजरीवाल ने दिया जवाब

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि लोग दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ-साथ गुजरात में सरकार के प्रदर्शन से नाखुश हैं. यह दोनों चुनाव हारने का डर है, जिसने बीजेपी को एक साथ दो चुनाव कराने के लिए मजबूर किया है.

अरविंद केजरीवाल ने ये बयान अहमदाबाद में शनिवार को आयोजित एनडीटीवी टाउनहॉल कार्यक्रम में दिया.

अहमदाबाद. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी आगामी दिल्ली नगर निकाय चुनाव (MCD Election) और गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly elections) दोनों हारेगी. केजरीवाल ने दावा किया कि लोग दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के साथ-साथ गुजरात में सरकार के प्रदर्शन से नाखुश हैं. यह दोनों चुनाव हारने का डर है, जिसने बीजेपी को एक साथ दो चुनाव कराने के लिए मजबूर किया है.

अरविंद केजरीवाल ने ये बयान अहमदाबाद में शनिवार को आयोजित एनडीटीवी टाउनहॉल कार्यक्रम में दिया. इस कार्यक्रम में केदरीवाल के साथ गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी से सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी भी मौजूद थे. बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों चुनाव होंगे. 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. वहीं, दिल्ली के 250 एमसीडी वार्डों के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होंगे और नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.

प्रोग्राम में केजरीवाल से पूछा गया कि AAP सुप्रीमो एक साथ दो चुनावों में फंस गई है. एक तरफ गुजरात का विधानसभा चुनाव है और दूसरी ओर दिल्ली में एमसीडी के इलेक्शन. इस पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि फंसी तो बीजेपी नेतृत्व है. आम आदमी पार्टी को कोई दिक्कत नहीं है.

मुझे दो चुनावों से दिक्कत नहीं
उन्होंने कहा, 'अरविंद केजरीवाल को दूर रखने के लिए उन्हें (BJP) एक साथ दो चुनाव कराने के लिए मजबूर किया गया है. अब वे वही हैं जो परेशान हैं, मैं नहीं. वे वही हैं जो डरे हुए हैं, मुझे न तो कोई दिक्कत है और न कोई डर. वे केजरीवाल से डरते हैं और चुनाव को उलझाए रखना चाहते हैं." 

गुजरात में लोग बीजेपी से नाखुश
केजरीवाल ने आगे कहा, 'बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को दोनों चुनाव हारने की चिंता है और वे दोनों चुनाव हार जाएंगे.' एक साथ दो चुनावों का प्रबंधन कैसे करेंगे, इस पर विस्तार से बताते हुए आप नेता ने कहा: "यह लोग हैं जो इन चुनावों का प्रबंधन करेंगे. अगर लोग सरकार और प्रशासन से खुश हैं, तो कोई भी नई पार्टी कभी भी सेंध नहीं लगा पाएगी. सच्चाई ये है कि गुजरात में लोग बीजेपी सरकार से खुश नहीं हैं."

मई में हुआ था एमसीडी का एकीकरण
बता दें कि इसी साल मई में दिल्ली नगर निगम का एकीकरण कर दिया गया है. एकीकरण के बाद निगम के वार्डों का परिसीमन भी हो गया है. दिल्ली नगर निगम में अब 272 वार्ड की जगह 250 वार्डों के लिए चुनाव होगा. इसमें से 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं. वहीं 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें:-

कांग्रेस, BJP के बीच ILU-ILU चल रहा है, AAP को लेकर मीडिया को धमकी दी जा रही है : NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल

"BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव न लड़ो, तुम्हारे मंत्रियों को छोड़ देंगे..." : NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com