दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि BJP ने मुझे दिया ऑफर, गुजरात चुनाव मत लड़िए, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को छोड़ देंगे.' सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ कम की और ये ज्यादा बोला कि केजरीवाल का साथ छोड़ दो आपको सीएम बना देंगे. सीबीआई ने बार बार सिसोदिया से ये कहा.
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस सप्ताह पुल गिरने से राज्य में "भ्रष्टाचार की सीमा" का पता चलता है और लोग अगले महीने पार्टी को बाहर कर देंगे. उन्होंने कहा, "असली दोषियों को बचाया जा रहा है. उनके पास घड़ियां बनाने वाली कंपनी को पुल नवीनीकरण का अनुबंध है. इसके मालिक फरार हैं. शिकायत में उनका नाम क्यों नहीं लिया गया है,"
ये भी पढ़ें : कांग्रेस, BJP के बीच ILU-ILU चल रहा है, AAP को लेकर मीडिया को धमकी दी जा रही है : NDTV टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल ने कहा कि हां मैं मानता हूं कि राज्य में प्रदूषण बढ़ा है. लेकिन इसमें थोड़ा सुधार भी हुआ है. वहीं गुजरात चुनाव पर बात करते हुए दिल्ली सीएम ने कहा कि अब गुजरात भी परिवर्तन का मन बना चुका है. जनता बीजेपी के कुशासन से दुखी है, 27 साल में बीजेपी ने महंगाई दी. ऐसे में इस बार गुजरात की जनता महंगाई जैसे मुद्दों पर आप को वोट करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं