विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केजरीवाल ने भी किया योग

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ केजरीवाल ने भी किया योग
नई दिल्‍ली: तमाम सियासी कड़वाहटों को भुलाकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार सुबह राजपथ पहुंचे और यहां प्रधानमंत्री मोदी और अन्‍य हजारों लोगों के साथ योग किया। अपने योग मैट के साथ केजरीवाल राजपथ आए और वहां सभी के साथ योग कियाएं कीं। 

उन्‍होंने एनडीटीवी से कहा, योग एक अच्‍छी चीज है। हम सभी को इसे करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी की तरह केजरीवाल ने भी लंबे समय तक योग अभ्‍यास किया। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा, मैंने पाया है कि योग तनाव से मुक्ति का बेहतर तरीका है।

दरअसल, फरवरी में हुए दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में कड़े कैंपेन के बाद केजरीवाल विपसना मेडिटेशन के लिए भी गए थे। मुख्‍यमंत्री नेचुरोपैथी कोर्स के लिए बंगलुरु भी गए थे।

योग के प्रबल समर्थक प्रधानमंत्री मोदी ने राजपथ पर योग समारोह को संबोधित करने से बाद करीब 35 हजार लोगों के साथ योग अभ्‍यास भी किया। इस दौरान कई राजनेता और सेलिब्रिटीज ने भी यहां योगाभ्‍यास किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arvind Kejirwal, International Yoga Day, Kejriwal Yoga, Yog On Rajpath, Rajpath, Pm Narendra Modi, अरविंद केजरीवाल, अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस, योग, राजपथ, राजपथ पर योग, नरेंद्र मोदी, YogaDay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com