Arvind Kejriwal vs BJP On Purvanchal Voters: अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर दिल्ली में महाभारत छिड़ गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले ‘‘फर्जी'' मतदाता पंजीकरण के लिए मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं के पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाते देखा गया, जिनमें से कुछ ने केजरीवाल के आवास के पास सुरक्षा अवरोधक तोड़ने का प्रयास भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा अवरोधक तोड़ने से रोकने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘‘फर्जी'' मतदाताओं को लाकर पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई थी.
शिकायत दर्ज कराने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि फर्जी मतदाता पंजीकरण के लिए इनमें से कई मतदाताओं को उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य पड़ोसी राज्यों से लाया गया है. यह हेरफेर चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करता है.'' केजरीवाल की टिप्पणी पर भाजपा ने तुरंत प्रतिक्रिया की और पार्टी नेताओं ने उनकी टिप्पणी की निंदा की.
हालांकि, AAP सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि 30-40 साल से दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली भाइयों का वोट न काटा जाए, इस बात की शिकायत करने वे लोग इलेक्शन कमीशन के पास गए थे. संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए कहा कि केजरीवाल ने क्या गलत कहा है. उन्होंने बीजेपी पर उनके कार्यकर्ताओं का फर्जी वोट बनवाने की कोशिश का आरोप लगाया है. पूर्वांचल के लोगों के लिए कुछ नहीं कहा.
AAP के एक्स अकाउंट पर पोस्ट वीडियो देखें
बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में बनवा रही फ़र्ज़ी वोट‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 9, 2025
👉 नई दिल्ली विधानसभा में कुल एक लाख वोट हैं और इन 15-20 दिनों में 13,000 नए वोट बनवाने की एप्लीकेशन आई हैं
👉 अगर इसी तरह से वोट काटने और फ़र्ज़ी वोट बनवाने का ड्रामा होगा तो यह चुनाव नहीं तमाशा है
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/ZeC2I1xFwt
वहीं बीजेपी के सभी बड़े नेता इसे लेकर आक्रामक हो गए हैं. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सुनिए क्या कहा उन्होंने...
#WATCH | Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "... Arvind Kejriwal is calling these people 'dogala'. Are we 'dogala' if we come from UP or Bihar?... We will take this agitation to each and every street and house of Delhi... We feel proud to sit in autorikshaws because the drivers are… pic.twitter.com/bXIepV0pfn
— ANI (@ANI) January 10, 2025
बीजेपी दिल्ली ने संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल के बयानों को एकसाथ जोड़कर पोस्ट कर सच और झूठ को बेनकाब करने का दावा किया है. देखिए, वीडियो..
AAP का पूर्वांचल विरोधी चेहरा पूरे देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है 👇#पूर्वांचल_विरोधी_AAP pic.twitter.com/JDBxUE1DV8
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 10, 2025
जाहिर है बीजेपी इस मामले में अब केजरीवाल को छोड़ने के मूड में नहीं दिख रही.
ये भी पढ़ें-
24 अकबर रोड के बगल से अचानक आई कॉल और... क्या कांग्रेस अब मजबूती से नहीं लड़ेगी दिल्ली चुनाव?
मनीष सिसोदिया क्या जंगपुरा की जंग जीत पाएंगे? बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी कौन
बीजेपी के लिए दिल्ली में जीत का फॉर्मूला क्या है? केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने बदली रणनीति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं