राजधानी दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरुण गुप्ता को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (Delhi Medical Council) का दोबारा अध्यक्ष चुन लिया गया है. डॉ. गुप्ता दिल्ली मेडिकल काउंसिल के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं. उनका कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होगा.
दिल्ली मेडिकल काउंसिल के गुरुवार को हुए चुनाव में डॉ अरुण गुप्ता ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार डॉ हरीश गुप्ता को हराया. डॉ. अरुण गुप्ता को 16 वोट प्राप्त हुए. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी डॉ. हरीश गुप्ता को महज छह वोट ही मिले. डॉ अरुण गुप्ता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले उन्हें दिसंबर 2015 में पहली बार दिल्ली मेडिकल काउंसिल का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. चुनाव जीतने के बाद वरिष्ठ चिकित्सकों और एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. डॉ. गुप्ता पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ हैं. इस चुनाव में दिल्ली मेडिकल काउंसिल के पंजीकृत सदस्य भाग लेते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं