विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2012

94 घंटे बाद टॉवर से उतारा गया जवान

नई दिल्ली: अपने आला अधिकारियों की कथित यातनाओं के विरोध में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर जा चढ़े थलसेना के जवान के मुत्थू को बचाव कार्यकर्ताओं ने 94 घंटे बाद उतारा। मुत्थू की तबीयत बिगड़ने पर उसे टॉवर से उतारा गया।

इंजीनियर्स रेजिमेंट में तैनात मुत्थू बीते शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित अजमेरी गेट के एक टॉवर पर दोपहर करीब एक बजे चढ़ गया था। उसे मंगलवार की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर टॉवर से नीचे उतारा गया।

पिछले चार दिनों से खाना नहीं खाने के कारण वह काफी कमजोर हो गया था। उसे दिल्ली कैंटोनमेंट के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थलसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुत्थू का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है। अधिकारी ने कहा, ‘‘काफी तेज बारिश हो रही थी और वह काफी कमजोर है। वह खाना भी नहीं खा रहा था। हमने उससे कहा कि हम उसे नीचे उतार रहे हैं। वह सीढ़ियों से नीचे नहीं उतर सका क्योंकि वह काफी कमजोर है।’’

उन्होंने कहा कि मुत्थू के स्वस्थ्य हो जाने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। उसके आरोपों की जांच के लिए पहले ही तथ्यों का पता लगाने वाली एक समिति का गठन कर दिया गया है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले का रहने वाला मुथु तब तक नीचे न आने पर अड़ा था जब तक कि वह रक्षा मंत्री एके एंटनी से न मिल ले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
K Mutho, Armyman, Climb Down From Tower, के मुत्थू, सेना का जवान, टावर से उतरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com