जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर जिले में पटनी टॉप के नजदीक सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर (Cheetah Helicopter) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग (Force Landing) के चलते उसमें मौजूद दो पायलट घायल हो गए थे. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. फोर्स लैंडिंग के बाद स्थानीय लोगों की मदद से हेलीकॉप्टर से दोनों पायलटों को निकाला गया था. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Minister Jitendra Singh) ने एक ट्वीट के जरिये बताया था कि पायलटों को सेना कमान अस्पताल उधमपुर (Udhampur) ले जाया गया.
दुर्घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा, "पटनीटॉप इलाके के नजदीक सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर प्राप्त करने के लिए परेशान, अभी डीसी उधमपुर इंदु चिब से बात की, दोनों घायल पायलटों को उधमपुर कमान अस्पताल में ले जाया गया है. आवश्यक हो तो किसी भी तरह की मदद के लिए मेरा ऑफिस लगातार संपर्क में है. "
Disturbed to receive the news of Army Helicopter crash around #Patnitop region. Just now spoke to DC #Udhampur Ms Indu Chib.The two injured Pilots are being shifted to Army Command Hospital Udhampur. My office is in constant touch for any further help, if required.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 21, 2021
सोशल मीडिया पर साझा दृश्यों में स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टर से पायलटों को निकालने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. हेलीकॉप्टर को फोर्स लैंडिंग के कारण काफी नुकसान हुआ. सेना की ओर से भी कहा गया था कि स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान के तहत काम कर बचाया.
अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना जिले के शिवगढ़ धार के इलाके में सुबह 10ः30 से 10ः45 के बीच हुई.
- - ये भी पढ़ें - -
* CM शिवराज के सरकारी हेलिकॉप्टर में आदिवासियों ने की सवारी, साझा किया अनुभव
* छह महीने बाद भी NASA का छोटा हेलीकॉप्टर मंगल पर भर रहा ऊंची उड़ान
* नकदी से भरे हेलीकॉप्टर में काबुल से भागे थे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी : मीडिया रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं